भीलवाड़ा
एसीबी मुख्यालय जयपुर की स्पेशल टीम ने चार जगहों पर ताबड़तोड़ छापे मार कर भीलवाड़ा तहसीलदार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के ठिकानों से ACB ने 17. 37 लाख नकद और बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए।
गिरफ्तार भीलवाड़ा तहसीलदार का नाम लालाराम है। ACB की इंटेलिजेंस विंग को इस बात की सूचना मिली थी कि तहसीलदार लालाराम ने दलाल के मार्फ़त जमीन के एक सौदे के मामले में फायदा पहुंचाने के लिए अपने रिश्तेदार के खाते में तीन लाख रुपए घूस के जमा करवाए थे। ACB की इंटेलिजेंस विंग ने इसकी पुष्टि करने के बाद आज एक साथ चार ठिकानों पर छापे मार कर तहसीलदार लालाराम और दलाल व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।
ACB के अनुसार तहसीलदार लालाराम को जिस भी व्यक्ति को अवैध फायदा पहुंचाना होता था तो वह इसके लिए अपने दलाल कैलाश धाकड़ के मार्फत घूस लेता था। ACB ने दलाल कैलाश धाकड़ को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ACB के डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि तहसीलदार लालाराम ने जमीन के प्रकरण में अवैध फायदा पहुंचाने के लिए एक पक्षकार से अपने किसी रिश्तेदार के बैंक खाते में 3 लाख रुपए की रिश्वत राशि जमा करवाई। एसीबी की इंटेलिजेंस विंग लगातार लालाराम पर नजर बनाए हुए थी और जैसे ही इस बात की पुष्टि हुई कि लालाराम ने अपने रिश्तेदार के बैंक खाते में रिश्वत राशि ली है, उस पर एसीबी मुख्यालय में लालाराम के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट का मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार को प्रकरण में एसीबी की अलग-अलग टीम द्वारा चार स्थानों पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान तहसीलदार लालाराम के आवास पर 5.37 लाख रुपए नकद और लाखों रुपए की प्रॉपर्टी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसी तरह दलाल कैलाश धाकड़ के आवास से 12 लाख रुपए से अधिक की नकदी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले। इन प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात तहसीलदार कार्यालय से बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में रिश्वत देने वाले दीपक चौधरी नामक व्यक्ति के आवास पर भी एसीबी की छापेमारी लगातार जारी है।
बी.एल.सोनी ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम यादव राजस्व मामले में रिश्वत लेकर निर्णय कर रहे है। इसी आधार पर तहसीलदार लालाराम यादव उनके भाईपूरन यादव, दलाल कैलाश धाकड और जिसके जमीन का कार्य होना था दीपक चौधरी के घरों पर एक साथ छापा मारा गया। तहसीलदार लाला राम यादव और दलाल कैलाश धाकड़ के घरों से लाखों की नकदी मिलने के साथ-साथ महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज भी मिले हैं। जिनकी जांच की जा रही है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- चिकित्सकों के लिए कानूनी ढाल तैयार | डीएमए इंडिया ने बनाई राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर्स टीम, सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक मजबूत नेटवर्क
- उदयपुर से दिल्ली तक नाम रोशन | पीयूषा शर्मा को पीएम फेलोशिप, ब्रोकली पर होगा हाई-लेवल रिसर्च
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
