IBPS Exam
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) IBPS ने साल 2022-23 परीक्षा का कैलेंडर रविवार को जारी कर दिया। इसमें संस्थान ने आरआरबी, पीओ, क्लर्क, एसओ जैसी सभी प्रमुख परीक्षाओं के लिए अस्थायी परीक्षा तिथियों की घोषणा की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS ने एग्जाम कैलेंडेर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किया है। आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2022-23 को संस्थान द्वारा किसी भी समय बदला जा सकता है। ऐसे में अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
इस बार आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर में परीक्षाओं के पंजीकरण प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। संस्थान के मुताबिक इस बार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए केवल ‘एकल पंजीकरण’ किया जाएगा। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि विभिन्न रिक्तियों के लिए भर्ती के विवरण की घोषणा नियत समय में की जाएगी। मेन एग्जाम का अलग से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी।
एग्जाम की तारीखें
कार्यालय सहायक और अधिकारी स्केल I प्रारंभिक परीक्षा- 7, 13, 14, 20 और 21 अगस्त 2022
ऑफिसर्स स्केल II और III सिंगल एग्जाम- 24 सितंबर 2022
ऑफिसर्स स्केल I मेन्स परीक्षा- 24 सितंबर 2022 ऑफिस असिस्टेंट मेन्स परीक्षा– 01 अक्टूबर 2022
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
प्रारंभिक परीक्षा- 15, 16 और 22 अक्टूबर 2022
मुख्य परीक्षा- 26 नवंबर 2022
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्रारंभिक परीक्षा- 24 व 31 दिसंबर 2022
मुख्य परीक्षा- 29 जनवरी 2023
एग्जाम तारीख के साथ ये दिशानिर्देश भी शामिल
एग्जाम कैलेंडर में परीक्षा तिथियों के विवरण के अलावा कुछ दिशा निर्देश भी दिए गए हैं, जिन्हें सभी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय ध्यान में रखना चाहिए जैसे, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान आदि के लिए दिशानिर्देश शामिल हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- चिकित्सकों के लिए कानूनी ढाल तैयार | डीएमए इंडिया ने बनाई राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर्स टीम, सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक मजबूत नेटवर्क
- उदयपुर से दिल्ली तक नाम रोशन | पीयूषा शर्मा को पीएम फेलोशिप, ब्रोकली पर होगा हाई-लेवल रिसर्च
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
