जयपुर
राजस्थान में अब कोरोना बेकाबू हो गया लगता है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों लगातार बढ़ोतरी जारी है। वहीं लोग लापरवाह बने हुए हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 355 केस सामने आए। आज राजधानी जयपुर में और विस्फोटक हालात बन गए। जयपुर में आज रिकार्ड 224 नए केस दर्ज किए गए।
इस बीच हालात गंभीर होते देख मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सभी दलों के नेताओं, धर्म गुरुओं, NGO के प्रतिनिधियों से वीसी के जरिए स्थिति से निपटने के लिए राय जानी। वीसी देर रात तक चलती रही। धार्मिक स्थलों को बंद करने पर धर्मगुरुओं की राय ली गई। कांग्रेस, बीजेपी, सीपीएम, बसपा नेता और कई सामाजिक कार्यकर्ता भी वीसी से जुड़े। मीटिंग से कोरोना से निपटने के लिए सख्तियां और बढ़ाने के संकेत मिले हैं।
प्रदेश की आज ये रही स्थिति, एक्टिव केस 1572 पहुंचे
प्रदेश में रविवार को कोरोना के 355 केस सामने आए। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 224 पॉजिटिव केस आने से कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ। इसके आलावा जोधपुर में 34, अजमेर में 24, प्रतापगढ़ में 12, कोटा और अलवर में 11-11 केस मिले। भीलवाड़ा और उदयपुर में 6-6, सिरोही में 5, बीकानेर और गंगानगर में 4-4, चित्तौड़गढ़ में 3, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, बांसवाड़ा और सीकर में 2-2, बाड़मेर, धौलपुर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिले। अब प्रदेश में एक्टिव केस 1572 पहुंच गए हैं।
जयपुर के इन इलाकों में आए नए केस
चिकत्सा और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में वैशाली नगर, आदर्श नगर, C स्कीम, मालवीय नगर, मानसरोवर, सोडाला हॉट स्पॉट बन गए हैं। जयपुर के 48 इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मिले। सबसे ज्यादा सोडाला में 19, वैशाली नगर में 18, आदर्श नगर में 14, C स्कीम में 12, मालवीय नगर में 16, मानसरोवर में 14, शास्त्री नगर में 13 केस सामने आए।
आमेर रोड, झोटवाड़ा, जवाहर नगर में 9-9, जगतपुरा में 6, बनीपार्क, महेश नगर, मोतीडूंगरी रोड व दुर्गापुरा में 5-5, सिविल लाइंस, सीकर रोड में 4-4, चौड़ा रास्ता, मुरलीपुरा, प्रतापनगर, रामगंज, सांगानेर में 3-3, आमेर, जौहरी बाजार, लूनियावास, किशनपोल बाजार, लालकोठी, राजापार्क, सिरसी, एसएमएस अस्पताल, विद्याधर नगर में 2-2, अंबाबाड़ी, बरकत नगर, बैनार रोड, ब्रह्मपुरी, चांदपोल, घाटगेट जेल, हरमाडा, हसनपुरा, करतारपुरा, कोटपुतली, सांगानेरी गेट, सिंधी कैंप, सांगानेरी गेट, टोंक फाटक और टोंक रोड पर 1-1 केस सामने आए हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
