जालंधर
पंजाब के जालंधर शहर में बुधवार को दिनदहाड़े हथियारों से लैस होकर आए नकाबपोश बदमाश PNB से 16.93 लाख लूट कर ले गए। बदमाश बैंक के खुलते ही उसमें घुसे और डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बैंक शहर के बेहद पॉश इलाके ग्रीन माडल टाउन में स्थित है।
डकैतों की संख्या तीन बताई जा रही है और वे पैदल ही बैंक तक पहुंचे थे। उन्होंने जैकेट में दातरें छुपा रखी थी। एक लुटेरे के पास देसी कट्टा भी था। तीनों डकैतों बैंक में मौजूद तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को लाकर रूम में बंद कर दिया और कैशियर को काबू करके करीब 45 मिनट तक लूटपाट को अंजाम दिया। बदमाशों ने बैंक खुलते ही एंट्री की और दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। इसके बाद उन्होंने बैंक के स्टाफ को हथियारों की नोक पर धमाका कर स्ट्रॉन्ग रूम की चाबियां छीन ली और नकदी बैग में भरकर फरार हो गए।
सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए साथ
डकैत जाते-जाते बैंक में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए। डकैती की वारदात के बाद हड़कंप मच गया। बदमाशों के फरार होने के बाद बैंक स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इलाके की नाकाबंदी भी करा दी गई है। गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और लुटेरों को तलाशा जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।
लुटेरों के पास थे देसी कट्टे और धारदार हथियार
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार लुटेरों के पास सिर्फ धारदार हथियार ही नहीं थे, बल्कि देसी कट्टे भी थे। बैंक में तीन लुटेरे घुसे थे, जिन्होंने नकाब पहन रखे थे। लुटेरे बैंक खुलते ही दाखिल हो गए और स्टाफ पर हथियार तान कर 16 लाख 93 हजार रुपए लूट कर ले गए।
पुलिस खंगाल रही आसपास के सीसीटीवी
हालांकि लुटेरे बैंक के सीसीटीवी की डीवीआर ले गए हैं, लेकिन पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि बैंक में कुछ खुफिया कैमरे भी लगे हुए हैं। उनकी फुटेज खंगालने के लिए पुलिस की एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है। इसके अलावा लुटेरों को पकड़ने के लिए पीएनबी बैंक के आसपास लगे सभी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज आज की ही नहीं, बल्कि कुछ दिन पुरानी भी खंगाली जाएगी ताकि पता चल सके कि क्या लुटेरों ने बैंक की रेकी की थी? वे किस रास्ते से आए और किस रास्ते से गए, सारी मूवमेंट देखी जाएगी।
पहले कैशियर को निशाने पर लिया
डकैतों पहले बैंक में घुसते ही कैशियर को निशाने पर लिया और उससे चाबियां लेकर कैश लूट ले गए। लेकिन डकैत लॉकरों तक नहीं पहुंच पाए मॉडल। टाउन को अमीरों या उच्च वर्ग का एरिया भी कहा जाता है। इस क्षेत्र के लोगों के बैंक में ही बने लॉकरों में करोड़ों के कीमती आभूषणों से लेकर कई दस्तावेज जमा कराए हुए हैं। यदि लॉकरों तक डकैत पहुंच जाते तो कई लोगों का बड़ा नुकसान हो सकता था। लूट की घटना की खबर बहुत सारे लोग बैंक पहुंच गए और अपने-अपने लॉकरों को खंगालने लगे।
बैंक में नहीं था सुरक्षा गार्ड
एडीसीपी सुहेल कासिम मीर ने कहा कि बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है। एक साफ सफाई के लिए रखा केयर टेकर ही सारी व्यवस्था देखता है। सुबह जब उसने बैंक खोला और साफ सफाई की। उसी वक्त लुटेरे बैंक में उसके साथ घुस गए थे। उसे हथियार की नोक पर कोने में बिठा दिया।
पंजाब में बढ़ा रहीं बैंक लूट की घटनाएं
पंजाब में बैंक लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसी महीने तरनतारन में बैंक में घुसकर 50 लाख रुपये लूटे जा चुके हैं। घटना जंडियाला रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की थी। यहां घुसे दो लुटेरों ने केवल डेढ़ मिनट में 50 लाख रुपये लुट लिए थे। लुटेर बाइक पर सवार होकर बैंक आए थे।
अक्टूबर 2020 में चार हथियारबंद लुटेरों ने आदमपुर में यूको बैंक में घुसकर लूट की वारदात अंजाम दी थी। उन्होंने गार्ड की हत्या करने के बाद छह लाख रुपये लूट लिए थे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
