नई दिल्ली
पंजाब नेशनल बैंक (PNB ) के सर्वर में सेंध से करीब 18 करोड़ ग्राहकों की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी लगभग सात महीनों तक लीक होती रही। बैंक की सुरक्षा में खामी से यह साइबर हमला प्रशासनिक नियंत्रण के साथ उसकी संपूर्ण डिजिटल बैंकिंग प्रणाली तक हुआ। इससे बैंक के करीब 18 करोड़ ग्राहक प्रभावित हुए हैं। इस बीच, PNB ने तकनीकी गड़बड़ी की पुष्टि तो की है लेकिन सर्वर में सेंध से ग्राहकों की महत्वपूर्ण जानकारी के ‘खुलासे’ से इनकार किया है।
PNB के सर्वर पर साइबर हमले का यह दावा साइबर सुरक्षा कंपनी ‘साइबर एक्स9’ ने किया है। यह दावा सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन ने यह तो माना कि ऐसा हुआ है, लेकिन उसने ग्राहकों की जानकारी लीक होने इंकार किया है।
साइबरएक्स9 के संस्थापक व एमडी हिमांशु पाठक ने बताया, बैंक सात महीने से 18 करोड़ से अधिक ग्राहकों के खाते, व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा से गंभीर रूप से समझौता करता रहा। बैंक तब जागा और सेंधमारी को ठीक किया जब साइबरएक्स 9 ने इसका पता लगाकर सीईआरटी-इन और एनसीआईआईपीसी के माध्यम से बैंक को सूचित किया। पाठक ने बताया, ‘‘पंजाब नेशनल बैंक पिछले सात महीनों से अपने 18 करोड़ से अधिक ग्राहकों के कोष, व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा से गंभीर रूप से समझौता करता रहा।’’
हालांकि पीएनबी कहा, जिस सर्वर में सेंध की बात सामने आई उसमें कोई संवेदनशील या महत्वपूर्ण जानकारी नहीं थी। पीएनबी ने तकनीकी गड़बड़ी की पुष्टि तो की है लेकिन सर्वर में सेंध से ग्राहकों की महत्वपूर्ण जानकारी के ‘खुलासे’ से इनकार किया है। बैंक ने कहा, तकनीकी गड़बड़ी के कारण ग्राहकों के ब्योरे या एप्लिकेशंस पर कोई असर नहीं पड़ा। सर्वर को एहतियातन बंद कर दिया गया है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई
- आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए
- जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा