जयपुर
नेत्रदान पखवाड़ा के तहत जिला अंधता निवारण समिति जयपुर व आई बैंक सोसाइटी राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कांवटिया हॉस्पिटल जयपुर में अधीक्षक डा.लिनेश्वर हर्षवर्धन की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में नेत्र विशेषज्ञ डा.इकबाल भारती ने नेत्र दान के महत्व, क्रिया विधि पर प्रकाश डाला। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश शर्मा ने विजन 2020 की उपलब्धि के बाद कॉर्नियल ब्लाइंडनेस को रोके जाने की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने विटामिन ए की कमी, बच्चों को तीर कमान से खेलना, गुल्ली डंडा, खेती आधारित चोटों, अल्सर, जर्दा खाने वालों की चूने वाली डिबिया के चूने के आंख में जाने आदि सहित कारणों से फूला पड़ना आदि के बारे में बताया।
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि एक नेत्रदान से दो व्यक्तियों के जीवन रोशन होते हैं और अब तो उपलब्ध उन्नत संसाधनों व उच्च तकनीक के पारंगत चिकित्सकों का राज्य के एसएमएस अस्पताल में उपलब्ध होने से एक ही कॉर्निया से एक से अधिक व्यक्तियों के दुर्लभ रोगों का निदान संभव हो जाता है। उन्होंने लंबी बेहोशी वाले गंभीर मरीजों के नेत्र देखरेख पर भी प्रकाश डाला।
कांवटिया हॉस्पिटल की सर्जन डा.नसरीन भारती ने सामाजिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अपने देश में सभी धर्मो में दान का अत्यधिक महत्व है। ऐसे में मृत्यु के बाद होने वाले नेत्र दान सुनिश्चित कर व्यक्ति अपने स्वर्ग का रास्ता प्रशस्त कर सकता है। आई बैंक सोसाइटी राजस्थान की फाउंडर मेंबर श्रीमती भंडारी ने अपने 2000 नेत्र दान के इतिहास पर प्रकाश डाला।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
