जगदीश प्रसाद मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 का समापन

भरतपुर 

जगदीश प्रसाद मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 का समापन जिला परिषद सीईओ सुशील कुमार आईएएस  के मुख्य आथित्य में गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सुशील कुमार  ने खिलाड़ी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि  बच्चों के शारीरिक व मानसिक  विकास के लिए खेल  बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मेडल प्राप्त करने पर सरकारी नौकरी में भी विशेष प्रावधान है। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित रहते हुए खेल के प्रति उत्साहित किया।

विशिष्ट अतिथि प्रो.अरविंद वर्मा, कांग्रेस नेता सुबोध चंसोरिया एडवोकेट, अचला यादव, यदु यादव एवं सिद्धार्थ यादव थे।

जे पी यादव क्लब के अध्यक्ष और नगर निगम के पार्षद दीपक मुदगल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण व फेंटा बांधकर स्वागत करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किए। मुदगल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भरतपुर, अलवर, हिंडौन व करौली के लगभग 160 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें विजेताओं को गोल्ड मेडल , सिल्वर मेडल व ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।

जे पी यादव क्लब के कोच भानू प्रताप यादव ने कहा कि भरतपुर में प्रथम बार टैग टीम का आयोजन किया गया जिसमे जे पी यादव टाइगर मार्शल आर्ट्स एकेडमी व फाइटर्स जोन द माउंटेन एकेडमी अलग-अलग कैटिगरी में विजेता रहीं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?