शारदीय नवरात्रि-2025

पंडित मनु मुद्गल, भरतपुर
शक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि इस बार 22 सितंबर 2025, सोमवार से आरंभ हो रहा है। मां दुर्गा की आराधना और भक्ति का प्रतीक यह पर्व नौ दिनों तक चलेगा। देशभर में देवी के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना के साथ भक्त घर-घर में मां भगवती का स्वागत करेंगे।
पंचांग के अनुसार, शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर की रात 01:23 बजे शुरू होकर 23 सितंबर की रात 02:55 बजे तक रहेगी। उदय काल में आरंभ होने वाली तिथि ही मान्य मानी जाती है, इसलिए घटस्थापना का दिन 22 सितंबर रहेगा।
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
इस बार घटस्थापना का शुभ समय सुबह 06:09 बजे से 08:06 बजे तक रहेगा। जो भक्त इस समय पूजा नहीं कर पाएंगे, वे अभिजीत मुहूर्त (11:49 से 12:38) में भी कलश स्थापना कर सकते हैं। इस वर्ष शुक्ल और ब्रह्म योग जैसे मंगलकारी संयोग बन रहे हैं, जो पूजा को और अधिक फलदायी बनाएंगे।
घटस्थापना की विधि
परंपरा अनुसार, पूजा स्थल की सफाई कर स्नान के बाद साफ या बिना सिलाई वाले वस्त्र पहनें। पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठें और मिट्टी में सात प्रकार की मिट्टी मिलाकर चबूतरा बनाएं।
स्वास्तिक बनाकर कलश पर सिंदूर लगाएं, उसमें जौ और सप्तधान्य रखें।
जल भरकर चंदन, पुष्प, सुपारी, सिक्का और पंचपल्लव डालें।
कलश के ऊपर नारियल रखकर लाल वस्त्र से लपेटें।
इसके बाद मां दुर्गा का आह्वान कर भक्तिपूर्वक पूजा करें।
मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना
नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है। पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना से शुभारंभ होता है। हर दिन दीप प्रज्वलित कर, दुर्गा सप्तशती का पाठ और आरती करना पुण्यकारी माना गया है।
भक्तों का मानना है कि इस बार का नवरात्रि पर्व विशेष फलदायी रहेगा और घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
DUSU चुनाव 2025 में ABVP का परचम | आर्यन मान बने प्रेसिडेंट, NSUI को मिला सिर्फ एक पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें