आसमान में गूंजा मौत का धमाका | टेक ऑफ के दो मिनट बाद लंदन जा रहा एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी सवार समेत 242 लोग थे सवार , सिर्फ एक यात्री बचा

अहमदाबाद 

अहमदाबाद की दोपहर चीखों से कांप उठी। गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने जैसे ही अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी, महज दो मिनट बाद ही वह जलता हुआ जमीन पर आ गिरा। मेघानीनगर की बस्तियों के ऊपर लपटों और धुएं का वो मंजर था जिसे देखकर हर कोई सिहर उठा।

इस भीषण हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। फ्लाइट में कुल 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे, जिनमें कई विदेशी नागरिक शामिल थे। प्लेन बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था और टेकऑफ के तुरंत बाद ही जमीन पर क्रैश हो गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी और आसमान में काले धुएं का पहाड़ खड़ा हो गया।
 प्लेन की सीट नंबर 11-A पर बैठे हुए भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार हादसे में जिंदा बच गए हैं। उनका वीडियो भी सामने आया है। बाकी सभी लोगों की मौत हो गई है। ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान करने में बेहद मुश्किल आ रही है। उनकी पहचान DNA टेस्ट के बाद ही संभव होगी। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है। 

अब 18 डिग्री पर AC चलाना होगा बीते जमाने की बात | सरकार लाएगी नया नियम, 20 से नीचे नहीं, 28 से ऊपर नहीं होगा तापमान

मेघानीनगर की रिहायशी कॉलोनियों के ऊपर आसमान में धुएं का काला गुबार उठता देखा गया। मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, जोरदार धमाका हुआ, और फिर सब कुछ जलने लगा। एयरपोर्ट से करीब 15 किलोमीटर दूर यह इलाका पलभर में मलबे और चीखों के जंगल में तब्दील हो गया।

सवार थे पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, सीट नंबर 2D
दुर्घटनाग्रस्त विमान में कुल 242 लोग सवार थे—230 यात्री और 12 क्रू मेंबर। यात्रियों की जो लिस्ट सामने आई है, उसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रुपाणी का नाम भी दर्ज है। वह लंदन जा रहे थे और सीट नंबर 2D पर बैठे थे। उनका भी इस हादसे में निधन हो गया है।

फ्लाइट ने IGI से ली थी उड़ान, अहमदाबाद में किया था ठहराव
AI-171 दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अहमदाबाद होते हुए लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी। अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे टेक ऑफ किया और महज दो मिनट बाद 1:40 बजे ज़मीन पर क्रैश कर गई।

169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई, 7 पुर्तगाली नागरिक सवार
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस फ्लाइट में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली यात्री थे। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें आग और धुएं की भयावह तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं।

एमरजेंसी मोड में सरकार | अमित शाह, नायडू रवाना
हादसे की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू अहमदाबाद के लिए तुरंत रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट कंट्रोल रूम और गृह विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने AAIB की विशेष जांच टीम को दुर्घटनास्थल भेज दिया है।

दमकल, एनडीआरएफ, बीएसएफ मौके पर
फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गईं। एनडीआरएफ की तीन टीमें गांधीनगर से और तीन वडोदरा से रवाना हो चुकी हैं। बीएसएफ की टुकड़ी भी राहत-बचाव में जुट गई है।

वजह पर अब भी सस्पेंस
DGCA और एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। अब तक दुर्घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन टेक्निकल फेलियर की संभावना को खारिज नहीं किया जा रहा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

तेज रफ्तार ने निगली सात फेरों की खुशियां | जयपुर में भीषण सड़क में दुल्हन समेत 5 की मौत, दूल्हा गंभीर घायल

EMI पर चला ‘रेपो बम’ | RBI के बड़े फैसले से Home-Auto Loan वालों की जेब में बचेगा हजारों रुपया, आप भी हो सकते हैं इस राहत के हकदार; जानिए कैसे

ऐसी हैं आजकल की लड़कियां…

‘मां बनना सज़ा नहीं’ | मातृत्व अवकाश पर वेतनमान रोकना असंवैधानिक: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

जयपुर-दिल्ली डबल डेकर सहित ये ट्रेनें इन आठ दिनों रहेंगी रद्द, जानिए वजह

अब इंतज़ार खत्म; जून में दौड़ेगी आगरा-जयपुर वंदे भारत | टूरिज्म और व्यापार को मिलेगा बूस्ट | जानें क्या रहेगा इसका टाइम

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें