नक्शे नहीं बने, पट्टे अटके – भरतपुर नगर निगम पर फूटा गुस्सा | 7 दिन में हल नहीं निकला तो कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देंगे

भरतपुर 

भरतपुर शहर के कच्चे डण्डे क्षेत्र की सैकड़ों महिला एवं पुरुषों का आक्रोश उस समय फूट पड़ा, जब संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पहुंचा और सहायक नगर नियोजक (ए.टी.पी.) के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया।

विरोध की वजह थी – कच्चे डण्डे के पट्टों की पत्रावलियों के नक्शे लंबे समय से तैयार नहीं किया जाना। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि लापरवाह ए.टी.पी. के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हो और शिघ्रातिशीघ्र नक्शे बनवाकर पट्टों का वितरण शुरू किया जाए।

Judgment: अब सीधे नहीं बन सकते जज, पहले 3 साल पसीना बहाओ फिर मिलेगी न्याय की कुर्सी | सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि भले ही राजस्थान सरकार और नगर प्रशासन ने कच्चे डण्डे के लोगों को पट्टे देने का नीतिगत निर्णय लिया हो, लेकिन 150 तैयार पट्टों के बावजूद सैंकड़ों पत्रावलियाँ सिर्फ नक्शा न बनने के कारण रुकी पड़ी हैं। इससे गरीब मजदूर तबके को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना होगा।

आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि आगामी शुक्रवार तक सभी लंबित नक्शे बनाकर पट्टों का वितरण कर दिया जाएगा।

प्रदर्शन में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा रहा। जिन प्रमुख लोगों ने भाग लिया, वे हैं:

  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्धाज
  • श्रीराम चन्देला, डा. मुकेश भारतीय, नरेश शर्मा, भागमल वर्मा, ओमप्रकाश मिश्रा, मिश्रीलाल,
  • दीपक सिंह (जघीना गेट), मानसिंह सागर, श्रीपथ शर्मा, जगदीश खण्डेलवाल, दीना पंडित,
  • मानसिंह गुर्जर, अशोक कुमार कर्दम, श्रीकृष्ण कश्यप, बालकृष्ण कश्यप
  • महिला सहभागिता भी उल्लेखनीय रही, जिनमें शामिल रहीं: श्यामो देवी, रामवती, प्रेमवती, यशोदा, गीता, माया देवी, नसीर खां, वसीर खां सहित सैंकड़ों महिलाएं।नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें