कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा (Kangra) जिले में भ्रष्टाचार की एक बड़ी चाल को सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) ने नाकाम कर दिया। उद्योग विभाग की एकल खिड़की निकासी एजेंसी में तैनात आर्थिक अन्वेषक तिलक राज को ₹40,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी तिलक राज (निवासी नगरोटा बगवां) एक औद्योगिक भूखंड के लीज़ होल्ड अधिकारों के ट्रांसफर के मामले में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट देने के बदले शिकायतकर्ता से ₹40,000 की घूस मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने तत्काल ट्रैप प्लान किया और आरोपी को पकड़ लिया।
पकड़े जाने के बाद धर्मशाला पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यह घूसखोरी एक सुनियोजित नेटवर्क का हिस्सा थी या अकेले किया गया अपराध।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें