वेतन था सरकारी, शौक थे राजा-महाराजाओं जैसे! PWD के XEN के ठिकानों पर ACB का सबसे बड़ा छापा, 4 करोड़ की बेहिसाब दौलत का खुलासा जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में मिले 16 भूखंड

जोधपुर 

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार मित्तल के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ACB ने फरीदाबाद, जोधपुर, जयपुर और उदयपुर में अधिकारी के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार 395 रुपये की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ है।

ACB के छापे में क्या-क्या मिला?
🔴 नकदी का जखीरा
🔴 बैंक खातों में मोटी रकम के दस्तावेज
🔴 एलआईसी पॉलिसी और निवेश के कागजात
🔴 शेयर बाजार में करोड़ों का निवेश
🔴 जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में 16 भूखंडों का मालिकाना हक

203% ज्यादा संपत्ति, सरकारी वेतन से 3 गुना ज्यादा काली कमाई
सूत्रों के मुताबिक, दीपक मित्तल ने अपने वेतन से तीन गुना ज्यादा काली कमाई कर रखी थी। मात्र 15 दिन पहले ही जोधपुर में पोस्टिंग हुई थी, लेकिन अधिकारी ने पहले ही जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में कई प्रॉपर्टी खरीद डाली थी।

ACB के निशाने पर कौन-कौन?
एसीबी की जांच में यह भी सामने आया है कि दीपक मित्तल अकेला नहीं था, बल्कि सरकारी तंत्र के कई और अधिकारी भी इस खेल में शामिल हो सकते हैं।

कौन-कौन से ठिकानों पर छापा?
✔ जोधपुर: PWD कार्यालय और किराए के मकान
✔ जयपुर: बरकत नगर स्थित मकान
✔ उदयपुर: रीको कार्यालय और कलड़वास स्थित 9 ठिकाने
✔ फरीदाबाद: अधिकारी के भाई के घर भी रेड

अभी और हो सकते हैं खुलासे
ACB की टीम अभी भी मित्तल की संपत्तियों और लेन-देन की बारीकी से जांच कर रही है। माना जा रहा है कि करोड़ों की और बेनामी संपत्तियां सामने आ सकती हैं।

जांच जारी
यह छापा राजस्थान में सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक माना जा रहा है। एसीबी ने साफ कर दिया है कि जो भी इसमें शामिल होगा, उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगीआगे देखना ये होगा कि क्या दीपक मित्तल अकेला दोषी है, या फिर सरकारी महकमे में फैले भ्रष्टाचार की जड़ें और भी गहरी हैं? ACB की जांच जारी है

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

शिक्षा का मंदिर या घोटालों की फैक्ट्री? राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी ने चलाई डिग्रियों की दुकान, बेच डाली 4000 फर्जी PhD, 150 करोड़ से ज्यादा का घोटाला | UGC ने लगाया 5 साल का बैन

जो सिखाते थे नियम, वही निकले बेईमान! यूनिवर्सिटी कुलपति का घोटाला बेनकाब, राज्यपाल ने कर दिया सस्पेंड

बैंकिंग से जुड़े हैं तो यह खबर पढ़ना जरूरी; अब फ्रॉड से मिलेगी 100% सुरक्षा, RBI ने बनाया बुलेट प्रूफ प्लान | अप्रैल से कर रहा है ये बड़ा बदलाव

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें