भरतपुर
हरित बृज सोसायटी (Harit Brij Society) द्वारा फरवरी 2025 में आयोजित होने वाले मेगा फ्लावर शो 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता संयोजक विकास मित्तल ने की। बैठक में कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई और सभी को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
तीन दिवसीय आयोजन में 20,000 प्लांट्स का होगा प्रदर्शन
सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार फ्लावर शो का आयोजन तीन दिन तक चलेगा। इसमें करीब 20,000 प्रकार के पौधों को प्रदर्शित करने की योजना बनाई गई है। इस आयोजन को क्षेत्र का सबसे बड़ा फ्लावर शो बनाने का प्रयास है।
कॉर्डिनेटर्स और टीम की जिम्मेदारियां निर्धारित
महासचिव सतेंद्र यादव ने जानकारी दी कि फ्लावर शो के लिए 12 कॉर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। संयोजक ने सभी कॉर्डिनेटरों को उनकी जिम्मेदारी समझाते हुए सदस्यों को आवंटित कोड जारी किए।
- वित्त सचिव अवनीश शर्मा को टेंट, लाइट और माइक की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया।
- अरुण जैन ने शो के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने का सुझाव दिया।
- ब्रजेश सिंह ने ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को और अधिक सुलभ बनाने पर जोर दिया।
- जितेंद्र सिंह ने फ्लावर डेकोरेशन के लिए अनुभवी विशेषज्ञों की मदद लेने का विचार रखा।
भव्य आयोजन का वादा
बैठक में मौजूद सभी कॉर्डिनेटरों और सदस्यों ने संयोजक को आश्वस्त किया कि वे अपने-अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ संपादित करेंगे। सभी ने कार्यक्रम को यादगार और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाला आयोजन बनाने का संकल्प लिया।
फ्लावर शो का होगा व्यापक प्रचार
इस बार फ्लावर शो का प्रचार-प्रसार बड़े पैमाने पर करने की योजना है। सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही, आगरा और आसपास के क्षेत्रों से आगंतुकों की सुविधा के लिए सुव्यवस्थित ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था पर काम किया जा रहा है।
बैठक में मौजूद गणमान्य लोग
- बैठक में सोसायटी के प्रमुख सदस्य शंकर लाल, हेमंत सिंह, सीमा मित्तल, सुषमा गोयल, श्रीभगवान और पवन भारद्वाज सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
- फ्लावर शो 2025 क्षेत्र में पर्यावरण और बागवानी के प्रति जागरूकता लाने के साथ-साथ सुंदरता और कलात्मकता का प्रतीक बनेगा। हरित बृज सोसायटी का यह प्रयास क्षेत्रवासियों के लिए यादगार अनुभव होगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर में फिर फैली दहशत, 75 सिलेंडर से भरे CNG गैस ट्रक में लगी आग
Income Tax Raid: जंगल में खड़ी कार से 52 KG गोल्ड और 15 करोड़ कैश बरामद
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
