देवली-उनियारा
Deoli-Uniara By election: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा उपचुनाव के बीच टोंक जिले की देवली उनियारा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस सीट से निर्दलीय कांग्रेस के बागी प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) ने मालपुरा (Malpura) एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। इससे माहौल गरमा गया।
बताया जा रहा है कि पहले मतदान केंद्र पर नोंकझोंक हुई और उसके बाद प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिए। नरेश मीना का कहना था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है। मीणा ने इसके पीछे साजिश का भी आरोप लगाया। इसी मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया। तभी नरेश मीणा ने विरोध जाहिर किया, जिसके चलते धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। नरेश मीना ने बूथ पर मौजूद अधिकारियों से गाली-गलौच भी की। मामला इतना गरमा गया कि नरेश मीणा ने आपा खो दिया और एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर एडिशनल एसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी भी मौजूद थे।
ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा था
बताया जा रहा है कि देवली उनियारा (Deoli Uniara) विधानसभा क्षेत्र की कचरावता ग्राम पंचायत के समरावत गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा था। ग्रामीणों का कहना था कि उनका गांव पहले उनियारा उपखंड में था। लेकिन बाद में पिछली सरकार ने उनके गांव को उनियारा से हटाकर देवली में उपखंड में शामिल कर दिया था। ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उनके गांव को वापस उनियारा में शामिल किया जाए। इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां ग्रामीणों से समझाइश कर रहे थे। उसी दौरान नरेश मीणा वहां ग्रामीणों का समर्थन करने पहुंच गए। समझाइश के दौरान मीणा और मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के बीच हॉट टॉक हो गई। इस पर तैश में आए मीणा ने एसडीएम के थप्पड़ जड़ डाला।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को और बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है। जबकि हरीश मीणा के सांसद बनने से खाली हुई इस सीट पर नरेश मीणा कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे। टिकट नहीं मिलने के चलते वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी उम्मीदवारी के बाद कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर चुकी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
IPS किशन सहाय मीना सस्पेंड, अब मिलेगी चार्जशीट | जानें वजह
दर्दनाक और दुखद! कोच और इंजन के बीच रेलवे कर्मचारी की निकल गई जान | शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें