भरतपुर
कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति भरतपुर द्वारा कच्चे डण्डे के पट्टों की समयावधि बढ़ाने एवं पट्टे देने में राज्य सरकार के आदेशों व दिशा निर्देशों की अवहेलना करने वाले निष्क्रिय रहे नगर निगम भरतपुर के पूर्व के आयुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर 23 सितंबर से जिला कलक्ट्रेट के सामने प्रस्तावित धरना प्रदर्शनों को निदेशक स्वायत्त शासन विभाग के साथ हुई वार्ता एवं नवनियुक्त आयुक्त नगर निगम भरतपुर श्रवण कुमार द्वारा पट्टे देने के लिये दिये गये आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है।
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
विगत शुक्रवार को संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जयपु में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुंवरपाल गौतम को ज्ञापन देकर अवगत कराया था कि नगर निगम भरतपुर के पूर्व में नियुक्त आयुक्तों द्वारा कच्चे डण्डे के पट्टे देने की प्रक्रिया को बाधित करने के उद्देश्य से कच्चे डण्डे की आबादी की भूमि को जलडूब की भूमि बताकर झूठे शपथ पत्र पेश किये जाकर गरीब लोगों को पट्टे देने से वंचित किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्वयं आयुक्तों ने भारतीय पुरातत्व विभाग, राजकीय पुरातत्व विभाग एवं अन्य विभागों से कच्चे डण्डे की आबादी की भूमि के पट्टे देने की अनापत्तियां एवं स्वीकृतियां मिलने पर भी पट्टे नहीं दिये गये।
प्रतिनिधि मण्डल ने उच्चाधिकारियों से पूर्व आयुक्तों के द्वारा पट्टे देने के संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा दिनांक 12.07.2024 एवं उक्त आदेश की समयावधि समाप्त होने पर समयावधि बढ़ाने के आदेश दिनांक 17.08.2024 के आदेशों में निर्धारित समयावधि के दौरान अवहेलना की गई। समयावधि 30.09.2024 को समाप्त होनी है। उससे पूर्व प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत रियायती दरों पर पट्टे देने की अवधि दिनांक 31.12.2024 तक बढ़ाने की मांग की गई। जिस पर निदेशक कुंवरपाल गौतम ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन देते हुए कहा कि कच्चे डण्डे के पट्टे देने हेतु आयुक्त के रिक्त पद पर नये आयुक्त श्रवण कुमार की नियुक्ति कर दी गई है, जिनके द्वारा पट्टे देने की कार्यवाही आगे बढ़ायी जायेगी और समयावधि बढाने की कार्यवाही राज्य सरकार के स्तर पर लम्बित है। उनके द्वारा पट्टे देने की समस्या का शीघ्र समाधान कर देने का आश्वासन दिया गया।
इधर शनिवार को नवनियुक्त आयुक्त श्रवण कुमार ने संघर्ष समिति के साथ हुई औपचारिक बैठक में आश्वासन दिया गया कि कच्चे डण्डे के पैंडिंग पट्टों की कार्यवाही को आगे बढ़ाकर लोगों को शीघ्र पट्टे देने की कार्यवाही की जायेगी। अब कच्चे डण्डे की पत्रावलियों को पेंडिंग नहीं रखा जायेगा। निदेशक एवं आयुक्त से मिले आश्वासन पर संघर्ष समिति द्वारा आगामी सोमवार दिनांक 23.09.2024 को प्रस्तावित धरने, प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा की गई। प्रतिनिधि मण्डल में संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्धाज, भागमल वर्मा, डा. मुकेश भारती, ओमप्रकाश मिश्रा, भगवान सिंह चाहर, नरेश शर्मा आदि शामिल थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 32 इंस्पेक्टर के ट्रांसफर, 22 एसएचओ बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया
अचानक से मेरी बातें, बस यादें बन जाएंगी…
श्राद्ध पक्ष: जानिए कौवे से जुड़े शकुन और अपशकुन का रहस्य
राजस्थान में सरकार ने मकान किराया भत्ता नियमों में किया संशोधन
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें