दौसा
महाराणा प्रताप जयंती समिति रेवाड़ी के सौजन्य से बाबू बालमुकुंद पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद रेवाड़ी के तत्वावधान में बाबू बालमुकुंद गुप्त स्मृति समारोह 2024 के तहत बाबू बालमुकुंद गुप्त की 117 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में दौसा के वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र यादव आजाद को बाबू बाल मुकुंद गुप्त पुरस्कार हिंदी से सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जेपी यादव थे।अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि जवाहरलाल दुहन व बाबू बालमुकुंद गुप्त के परिजन विमल गुप्त ने साहित्यकार राजेंद्र यादव आजाद को शाल, स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र, पुस्तक व 5100 रु की राशि देकर सम्मानित किया। आजाद कलम के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार धर्मी ने बताया कि राजेंद्र यादव दो दर्जन पुस्तकों का लेखन कर चुके हैं। राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में उनके लेख, कविता, कहानी प्रकाशित होती रहती हैं।
राजेंद्र यादव आजाद को बाबू बालमुकुंद गुप्त पुरस्कार मिलने पर आजाद कलम के अध्यक्ष नवल घुनावत, सचिव रामेश्वर प्रसाद करूण, राष्ट्रीय कवि चौपाल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी, डॉ. निर्मला शर्मा, रानू गोठवाल, ब्रजमोहन मीणा, बृज किशोर शर्मा इत्यादि ने खुशी व्यक्त की है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अचानक से मेरी बातें, बस यादें बन जाएंगी…
श्राद्ध पक्ष: जानिए कौवे से जुड़े शकुन और अपशकुन का रहस्य
राजस्थान में सरकार ने मकान किराया भत्ता नियमों में किया संशोधन
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
