अलवर
जयपुर ACB टीम ने सोमवार को अलवर में अंबेडकर नगर के बस स्टैंड पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए PHED के XEN को 1.5 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। XEN एक लाख रुपए पहले ले चुका था। ब्यूरो की टीम आरोपी अभियंता के ठिकानों की सर्च कार्रवाई कर रही है। घर पर छापे की कार्रवाई में उसके घर से भारी मात्र में कैश भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तार किए गए एक्सईएन का नाम दिव्यांक त्यागी है। जयपुर सिटी एंटी करप्शन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा ने बताया कि ठेकेदार विजय कुमार ने शिकायत दी थी कि मालाखेड़ा में उसका कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए उसके 22 लाख रुपए के बिल पास होने हैं। लेकिन उससे 22 लाख रुपये निकलवाने के एवज में रकम की तीन फीसदी के हिसाब से रिश्वत मांग रहा है। उसने बताया कि 1 लाख रुपये उससे 9 सितंबर को ही ले लिये गए। जबकि डेढ़ लाख रुपये और मांगा गया है। इसके बाद डेढ़ लाख रुपये लेने का सत्यापन किया गया।
एसीबी की टीम ने ट्रैप करने के लिए आरोपी दिव्यांक त्यागी को अंबेडकर नगर के बस स्टैंड पर बुलाया। आरोपी ने डेढ़ लाख रुपए की जैसे ही रिश्वत ली एसीबी की टीम ने उसे दबोच दिया। दूसरी टीम उसके घर पर तलाशी अभियान कर रही है। यह आरोपी अंबेडकर नगर में रहता है। एसीबी की टीम ने उसके कब्जे से कई फाइल और दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपी की पत्नी भी इसी विभाग में AEN है। अब इन सभी पहलुओं पर एसीबी जांच करेगी।
घर पर छापा
इस बीच ACB की भरतपुर की टीम ने XEN के घर पर छापा मारा है जिसमें अब तक करीब 55 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं। नोटों की गिनती अभी चल रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में इस दिन से फिर बदलेगी मानसून की चाल, 17 जिलों में होगी बारिश | IMD ने जारी किया अलर्ट
राजस्थान में सरकार ने मकान किराया भत्ता नियमों में किया संशोधन
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
