पंचायत चुनाव के कारण उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के 1894 रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा 18 अप्रेल को होने वाली थी। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, आरवी सिंह ने एक आदेश जारी कर यह जानकारी दी है।
भर्ती के लिए 3.62 लाख ने पंजीकरण कराया व तीन लाख 34 हजार 942 अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से आवेदन किया है। भर्ती में प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक के 1504 सहित 1894 पद के लिए यह परीक्षा होने वाली थी। इसी बीच में 19 अप्रेल को पंचायत चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी हो गया। इस कारण शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित करने के फैसला किया गया।