लोन पर मांग रहे थे कमीशन, बैंक मैनेजर और हेड कैशियर गिरफ्तार

दौसा

राजस्थान में दौसा जिले के सिकराय में 6 अप्रेल को  ACB की टीम ने  यूको बैंक के सीनियर मैनेजर और हेड कैशियर को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने लोन की रकम जारी करने के लिए 5 हजार की घूस मांगी थी।  गिरफ्तार किए गए बैंक के सीनियर मैनेजर का नाम रामचंद्र मीणा और हेड कैशियर का नाम दीपक कुमार है।

जानकारी के अनुसार परिवादी ने ACB को शिकायत की थी कि उसका मानपुर के यूको बैंक से 80 हजार रुपए का लोन पास हुआ था। जिसके 70 हजार रुपए उसे मिल चुके थे। बैंक मैनेजर और हेड कैशियर ने बाकी बचे 10 हजार रुपए रोक लिए थे। बकाया राशि देने के लिए दोनों कमीशन के तौर पर 6 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इस दौरान बैंक के सीनियर मैनेजर रामचंद्र मीणा द्वारा 6 हजार की रिश्वत मांगना स्पष्ट हुआ।

ACB की गिरफ्त में आया बैंक मैनेजर (रुमाल बांधे)और हेड कैशियर

घूस में एक हजार का डिस्काकाउंट
ACB जब ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दे रही थी तब बैंक के सीनियर मैनेजर द्वारा हेड कैशियर दीपक कुमार के जरिए घूस में एक हजार रुपए की और छूट देते हुए रिश्वत के 5 हजार रुपए ले लिए गए। फिलहाल मौके पर ACB दोनों आरोपियों के पास से मौजूद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही दोनों से पूछताछ की जा रही है।