शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। यदि अभी भी वे शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की तैयारी नहीं कर पाए हैं तो उनके लिए यह एक अवसर है और यह अवसर दिया है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने। दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 15000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। उसने प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 12603 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 (कुल 15198) पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन 15 मार्च को जारी किया था। यूपीएसईएसएसबी ने नोटिफिकेशन में आवेदन की अंतिम तिथि 11अप्रेल, 2021 तय की थी लेकिन अब बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर नोटिस जारी कर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 अप्रेल कर दी है। इसलिए इस भर्ती के लिए जो युवा अपने प्रमाण-पात्र आदि टायर नहीं कर पाए हैं, उन्हें इस कम के लिए और समय मिल गया है क्योंकि यूपीएसईएसएसबी ने इस शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि जो 11 अप्रेल थी, अब 21 अप्रेल तक आवेदन किया जा सकेगा।