सवाई माधोपुर
एक निजी कॉलेज की महिला प्रिंसिपल और क्लर्क को एसीबी ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों छात्रों से हाजिरी पूरी करने के नाम पर वसूली कर रहे थे। ACB ने इनको 5 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार प्रिंसिपल का नाम जे.जे कंवर और क्लर्क का नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा है। गुरुवार को परिवादी 5 हजार रुपए की रिश्वत लेकर पहुंचा तो प्रिंसिपल जे.जे कंवर ने उसे क्लर्क लक्ष्मी नारायण शर्मा के पास भेज दिया। जैसे ही परिवादी ने क्लर्क को 5 हजार रुपए दिए, पहले से मौजूद एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
यह है मामला
एसीबी के अनुसार सवाई माधोपुर शहर के जमवाय कॉलेज में डोनेशन के नाम पर बच्चों से पैसे मांगने की शिकायत मिल रही थीं। एक छात्रा का भाई शिकायत लेकर ACB के पास आया था। उसने शिकायत में बताया कि बहन की हाजिरी पूरी दिखाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत का जब सत्यापन किया गया तो पाया गया कि परिवादी कॉलेज की फीस जमा करा चुका था। बावजूद इसके उससे डोनेशन के नाम पर 5 हजार रुपए की डिमांड की गई। एसीबी ने बताया कि कई और छात्राओं से शिकायत मिली थी कि वह हॉस्टल में नहीं रह रही। इसके बाद भी फीस के अलावा हॉस्टल फीस के नाम पर डोनेशन लिया जा रहा था। फिलहाल एसीबी आरोपी के पास मौजूद दस्तावेज खंगाल रही है।
फीस 28 हजार, वसूले 33 हजार
कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद कुछ बच्चों ने बताया कि हमारी फीस 28 हजार रुपए है, लेकिन हमसे 33 हजार रुपए लिए जाते हैं। इसकी रसीद भी हमें नहीं दी जाती। अगर हम छुट्टी ले लेते हैं तो अटेंडेंस पूरी करने के लिए भी पैसे मांगे जाते थे। धमकी देते थे।