कौन हैं रडार पर और कौन नहीं?
कौन-कौन सी सरकारी बैंक निजीकरण की जद में आ रही हैं, ये बातें भी अब छन-छन कर सामने आ रही हैं। फ़िलहाल इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) और यूको बैंक (UCO Bank) RBI के रडार पर हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि निजीकरण की लिस्ट में SBI के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा नहीं हैं। नीति आयोग ने यह तय कर लिया बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा जिन बैंकों का पिछले कुछ समय में एकीकरण किया गया है, उन बैंकों का निजीकरण नहीं होगा। आपको बता दें कि बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो पब्लिक सेक्टर बैंक और एक इंश्योरेंस कंपनी के निजीकरण की घोषणा की थी।