रेलवे में 2532 पदों पर भर्ती, परीक्षा देने की नहीं है आवश्यकता, 10 मार्च तक करें आवेदन

रेलवे भर्ती

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपरेंटिस पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार  कुल 2532 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनके लिए 5 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की खास बात ये है कि इसमें आवेदक को परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। आवेदक को 10वीं पास होना जरूरी है।

ये भर्तियां मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर जैसे कई स्थानों के लिए निकाली गई हैं।  

पद: अपरेंटिस

आवेदन की अंतिम तिथि: 5 मार्च, 2021

 योग्यता:  किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं परीक्षा पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट।

चयन प्रक्रिया: कोई परीक्षा नहीं होगी । उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर होगा।

आयु सीमा: न्यूनतम15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष। (उम्र में छूट नियमों के अनुसार मिलेगी।)

आवेदन शुल्क: 100 रुपए (एससी/एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं।)





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS