रायबरेली की राजनीति में भूचाल, सोनिया गांधी के लिए सुरक्षित सीट की तलाश

रायबरेली


कांग्रेस की बागी विधायक ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को 51 लाख देकर नए संग्राम को दी हवा


[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की कांग्रेस की बागी विधायक श्रीमती अदिती सिंह ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत मंदिर निर्माण के लिए 51लाख का चेक क्या सौंपा कि रायबरेली की राजनीति में भूचाल आना शुरू हो गया है। पिछले दिनों उन्होंने यह चेक श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय को सौंपा था।

भाजपा सोनिया के खिलाफ तैयार कर रही है जमीन
कांग्रेस की बागी विधायक श्रीमती अदिती सिंह के इस कदम से रायबरेली कांग्रेस में काफी हलचल हो गई है। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों तक यह हलचल और तेज हो सकती है। नई हवा को राजनीतिक सूत्रों ने बताया कि इस स्थिति को नहीं संभाला गया तो अमेठी के बाद रायबरेली में भी कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। अमेठी में लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को जबरदस्त पटखनी दी थी। राहुल गांधी ने तब खतरे को भांप लिया था और उनको दूसरी सीट से चुनाव लड़ने के लिए केरल के वायनाड भागना पड़ गया था। 

बताया जा रहा है कि भाजपा अब अमेठी की तरह ही रायबरेली में भी सोनिया गांधी के खिलाफ जमीन तैयार कर रही है। रायबरेली नेहरू परिवार का बहुत पुराना गढ़ है। पर सूत्रों का कहना है कि अब इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की जमीन हिलना शुरू हो गई है। यह सोनिया गांधी के लिए बहुत बड़ी खतरे की घंटी है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान रायबरेली की राजनीतिक हलचल पर पूरी नजर रखे हुए है और वह सोनिया गांधी के लिए भी ऐसी मुस्लिम बहुल सीट की तलाश में जुट गया है जहां सोनिया के लिए किसी तरह का कोई खतरा पैदा न हो। जिस तरह राहुल गांधी के लिए खड़ा हो गया था।

योगी के करीबी हैं अदिती सिंह
रायबरेली की बागी कांग्रेस विधायक अदिती सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि वह सीएम योगी की करीबी हैं। अदिति सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए राशि प्रदान कर रायबरेली में सत्ता और सियासत के बीच एक नए संग्राम को हवा देने का काम किया है।

मीडिया से बात करते हुए अदिती ने कहा कि, “यह हम सबका सपना था कि राम मंदिर का निर्माण हो और ऐसे में हम सब की तरफ से जो भी श्रद्धा हो रही है, हम सब लोग मिलकर कर रहे हैं। वहीं अन्य कांग्रेसियों द्वारा राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि न दिए जाने के सवाल पर अदिति सिंह ने कहा कि जाति-पाति, ऊंच-नीच व पार्टी से ऊपर उठकर हम सबको राम मंदिर के नाम पर एक होना चाहिए और ऐसे मौके पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।”





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS