जयपुर
राजस्थान सरकार ने राज्य की पांचों बिजली कम्पनियों (उत्पादन निगम, प्रसारण निगम, जयपुर, अजमेर, जोधपुर विद्युत वितरण निगम) में 2370 पदों पर सीधी भर्ती करने की घोषणा की है। इसके लिए 24 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। इनमें इंजीनियर, लेखाधिकारी, स्टेनोग्राफर, सूचना सहायक और लिपिक सहित अन्य पद शामिल हैं।
सहायक अभियन्ता के 39, लेखा अधिकारी के 11, कार्मिक अधिकारी के 06, सहायक कार्मिक अधिकारी के 11, कनिष्ठ विधि अधिकारी के 13, कनिष्ठ अभियन्ता के 946, कनिष्ठ लेखाकार के 313, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 27, स्टेनोग्राफर के 38, सूचना सहायक के 46 और कनिष्ठ सहायक, वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के 920 पदों पर यह भर्ती होगी।
भर्ती संबंधी जानकारी के लिए दो हैल्पलाइन नम्बर जारी
सहायक कार्मिक अधिकारी, कनिष्ठ विधि अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, स्टेनोग्राफर, सूचना सहायक एवं कनिष्ठ सहायक, वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के लिए हैल्पलाइन नम्बर 9414016079 पर संपर्क कर सकते हैं।
सहायक अभियंता, लेखा अधिकारी, कार्मिक अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ रसायनज्ञ, सूचना सहायक पद के लिए हैल्पलाइन नम्बर 9414056655 हैं। दोनों हैल्पलाइन नम्बर पर कार्यदिवस में सुबह दस से शाम पांच तक संपर्क किया जा सकता है।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS