जयपुर
मित्रजन फाउण्डेशन, जयपुर एवं वेदम नेत्र एवं जनरल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार 4 मार्च एवं शुक्रवार 5 मार्च को बेदम नेत्र एवं जनरल हॉस्पिटल 80 फीट रोड, विजयपुरा रोड, पुरानी चुंगी, आगरा रोड, जयपुर में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर लगाया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक रहेगा। शिविर में ऑपरेशन योग्य मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण रियायती दरों पर किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र उपाध्याय और भरत अग्रवाल ने बताया कि शिविर में डॉ. सुनिल कौशिक, प्रिंसिपल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. कमल सेहरा ,पूर्व चिकित्सक, एम्स नई दिल्ली अपनी सेवाएं देंगे।
शिविर के लिए 9214445200 और 8875445200 के साथ-साथ यहां भी सम्पर्क किया जा सकता है:
गिर्राज गुप्ता नीमला, अध्यक्ष: 8112250964
अभिषेक मुदगल, सचिव: 9600086454
रूपेश मीना, कोषाध्यक्ष: 9414784634
नरेन्द्र उपाध्याय, कार्यक्रम संयोजक 9929092373
भरत अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक 9829143203
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS