भारतीय नौसेना में 1159 पदों पर भर्ती, 22 फरवरी से कर सकते हैं आवेदन

Indian Navy

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन मेट ग्रुप-सी के कुल 1159 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अनुसार ईस्टर्न नेवल कमांड, वेस्टर्न नेवल कमांड और सदर्न नेवल कमांड में विभिन्न ट्रेड्स में ट्रेड्समैन मेट के पदों पर भर्ती की जाएगी।

कैंडिडेट्स भर्ती पोर्टल joinindiannavy.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 22 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन 7 मार्च तक किए जा सकते हैं।

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या सेकंडरी यानी 10वीं पास होने चाहिए। इसके साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट।

आयु सीमा

न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल।

एप्लीकेशन फीस

  • एससी / एसटी / PWBDs / भूतपूर्व सैनिक और महिलाएं- कोई फीस नहीं
  • अन्य सभी कैंडिडेट्स- 205 रुपए
  • चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन के तहत प्राप्त हुए आवेदन फॉर्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद कैंडिडेट्स की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी और लिखित परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंटस का वेरीफिकेशन किया जाएगा। इसके अनुसार ईस्टर्न नेवल कमांड, वेस्टर्न नेवल कमांड और सदर्न नेवल कमांड में विभिन्न ट्रेड्स में ट्रेड्समैन मेट के पदों पर भर्ती की जाएगी।

कैंडिडेट्स भर्ती पोर्टल joinindiannavy.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 22 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन 7 मार्च तक किए जा सकते हैं।






 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS