असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 12 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाय

Assistant Professor Recruitment

हायर एजूकेशन में सरकारी नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती निकली है और इसके लिए 12 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 13 सितंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर यह भर्ती छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) कर रहा है। उसने असिस्टेंट प्रोफेसर के 595 पदों पर भर्ती करने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीजीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा।

रिक्त पदों का विवरण
कुल पद – 595
प्राध्यापक हिन्दी – 64
प्राध्यापक अंग्रेजी – 30
प्राध्यापक राजनीति शास्त्र – 75
प्राध्यापक अर्थशास्त्र – 51

प्राध्यापक समाजशास्त्र – 57
प्राध्यापक गणित – 35
प्राध्यापक रसायन शास्त्र – 50
प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान – 30

आयु सीमा
आयुसीमा – 01-01-2021 को 31 से 45 वर्ष।
योग्यता
संबंधित विषय में पीएचडी ।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तारीख : 13 सितंबर, 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख : 12 अक्टूबर, 2021

फीस
छत्तीसगढ़ के एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि 400 रुपए  अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को देने होंगे।

चयन प्रक्रिया
प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन CGPSC के मुताबिक साक्षात्कार के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों के आधार पर किया जाएगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?