खण्डेलवाल महिला मण्डल की मीडिया प्रभारी सोनू खंडेलवाल ने बताया कि समारोह में कृष्ण की भूमिका राघव अभिलाषी, राधा की भूमिका भवि ने निभाई तथा कई अन्य बच्चों ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संयोजक श्वेता, निशा, सलोनी व शालिनी रही। संचालन विमलेश पीतलिया ने किया। अंत में वंदना खंडेलवाल ने आभार जताया। समारोह में कुसुम रावत, हरीशंकर मुसद्दी, शशि, आशा, रीता, परिता, रेनू, नीरू, पूजा, सपना, कृष्णा, प्रियंका, सोनिया, अंजू, मीना, दीपिका, पूनम, स्वाति, सुषमा, महिमा, ममता, रजनी, कांता, अनिता सहित 50 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया।