कोरोना का कहर: केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया स्थगित

KVS Admission 22021-22

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सत्र 2021-22 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए केवीएस की तरफ से यह निर्णय किया गया है। कोरोना संक्रमण कम होने और स्कूल आदि खुलने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आपको बता दें  कि कक्षा एक के लिए ऑनलाइन नामांकन फार्म भराया गया था। इसके बाद 23 अप्रेल को पहली सूची जारी होती। इसके बाद ऑफलाइन नामांकन कक्षा एक के लिए शुरू होना था। इससे स्कूल में भीड़ होने की आशंका बनी हुई थी। इसी से बचने के लिए केवीएस ने यह निर्णय किया है। अप्रेल के पहले सप्ताह से कक्षा एक से नौंवीं तक के लिए नामांकन की तिथि जारी की गई थी। आवेदन लिए जा रहे थे। अप्रेल के अंतिम सप्ताह से लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन शुरू होना था। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे अभी रोक दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा-1 के एडमिशन शेड्यूल के हिसाब से 1 अप्रेल से 19 अप्रेल तक होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते एडमिशन प्रकिया को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केवीएस कक्षा 1 की लिस्ट 19 अप्रेल को जारी होनी थी जिसकी तिथि बदलकर 23 अप्रेल कर दी गई थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 30 अप्रेल और 5 मई 2021 कर दिया गया था।


 

ये भी पढ़ें