ऐसा ही रवैया रहा तो भविष्य में व्यापार का नया तरीका…

नई हवा ब्यूरो  

कोरोना लॉकडाउन, वीकेण्ड कर्फ्यू को लेकर रोज-रोज बदलती गाइड लाइन से देशभर का व्यापारी वर्ग आहत है व्यापारियों का कहना है कि सरकारें बिना उनसे चर्चा किए दुकानों को खोलने और नहीं खोलने को लेकर फैसला ले रही हैं। जबकि धरातल पर व्यावहारिक नहीं होते। नतीजतन सरकार को रोज अपने ही फैसले उलटने-पलटने पड़ रहे हैं। वे भी नहीं चाहते कि कोरोना का संक्रमण फैले। पर व्यापारियों को भरोसे में लेकर व्यावहारिक फैसला तो ले। सरकार के ऐसे उलटते-पलटते फैसलों को लेकर व्यापारी चुटकियां भी खूब ले रहे हैं सरकार के ऐसे रवैये से  भविष्य में व्यापार का क्या नया तरीका हो सकता है, इसे लेकर व्यापारियों के बीच ऐसी ही एक चुटकी खूब वायरल हो रही है

सरकार का व्यापारियों के साथ यही रवैया रहा तो भविष्य में उनको अपनी दुकानों के नाम कुछ इस तरह बदलने होंगे। उसकी कुछ बानगी देखिए:
जैन इलेक्ट्रॉनिक & किराना स्टोर
अग्रवाल मोबाइल & किराना स्टोर
गोयल रेडीमेड & किराना स्टोर
बोहरा शु कलेक्शन & किराना
स्टोर जैन साईकल & किराना स्टोर
रौनक वस्त्रालय & किराना स्टोर
अजय स्टैशनर्स & किराना स्टोर
राहुल वाच & किराना स्टोर
और भी इसी तरह सभी व्यापारियों को साथ में किराने, दूध या सब्जी का व्यवसाय भी चालू करना पड़ेगा


 

ये भी पढ़ें