भर्तियाें के लिए एक परीक्षा CET, कार्मिक विभाग ने जारी की गाइड लाइन

जयपुर 

राज्य में नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए अब एक ही टेस्ट कॉमन इलेजिबिलिटी टेस्ट ‘CET’ देना होगा। परीक्षा के लिए कार्मिक विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन 23 जून को जारी कर दी । इसके आधार पर सभी विभागों में  20 तरह की भर्तियां हो सकेंगी। प्रमुख शासन सचिव हेमंत कुमार गेरा की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवाओं के गैर तकनीकी पदों के लिए इस टेस्ट को क्लीयर करना अनिवार्य होगा। इस पात्रता परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर ही नियुक्ति दी जाएगी।परीक्षा के लिए एक बार ही पंजीयन कराना होगा। इससे बार बार फीस भी नहीं देनी होगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोजित करेगा परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन हर साल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से किया जाएगा। ग्रेजुएट और सीनियर सेकंडरी योग्यता के आधार पर करीब बीस विभागों में नियुक्ति दी जाएगी। परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्नपत्र के आधार पर  एक ही चरण में होगी। राजस्थान प्रशासनिक सेवा का  एक अधिकारी समन्वयक होगा।

तीन साल होगी परीक्षा की वैधता
इस परीक्षा की वैधता तीन साल की होगी। एक बार परीक्षा देने के बाद तीन साल तक उन्हीं अंकों के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। परीक्षा में किसी तरह का कोई उत्तीर्णांक नहीं होगा बल्कि किसी पद विशेष की भर्ती के समय इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाएगा। जितनी बार चाहें उतनी बार यह परीक्षा दे सकते हैं।अभ्यर्थी अंक सुधार के लिए बार बार CET दे सकता है या फिर अपने अधिकतम अंकों के आधार पर तीन साल आवेदन कर सकता है।

ग्रेजुएट के लिए इन पदों पर मिलेगी नौकरी
जिलेदार, जूनियर एकाउंटेंट, टीआरए, टेक्स असिस्टेंट, डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज ऑफिसर, मैनेजर इंडस्ट्रीयल एस्टेट, इंडस्ट्रीज इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर, कॉर्डिनेंटर ट्रेनिंग, कॉर्डिनेंटर सुपरवाइजर, डिप्टी जेलर, असिस्टेंट जेलर, पटवारी, विलेज डवलपमेंट ऑफिसर, हॉस्टल सुपरिडेंट ग्रेड सेकेंड
सीनियर सेकेंडरी के लिए ये हैं पद
लेबोरेटरी इंचार्ज, फोरेस्टर, हॉस्टल सुपरिडेंट, क्लर्क ग्रेड सेकेंड (RPSC, सचिवालय), जूनियर असिसटेंट, पंचायत राज में एलडीसी, जमादार ग्रेड सेकेंड




 

ये भी पढ़ें