Employees Pension Scheme
नौकरी करने वाले कर्मचारियों को अपने ईपीएफ अकाउंट का तो पता होता है, लेकिन कुछ ही कर्मचारियों का ईपीएस (कर्मचारी पेंशन स्कीम) अकाउंट की जानकारी होती। ऐसे में अक्सर लोग अपना ईपीएस का पैसा खाते निकालना भूल जाते हैं। पेंशन की रकम निकालने के बहुत से नियम हैं, जो आपको समझने चाहिए। आइए जानते हैं अलग-अलग स्थिति में पेंशन की रकम का क्या कर सकते हैं।नौकरीपेशा की सैलरी से कटने वाली रकम दो खातों में जाती है। पहला प्रोविडेंट फंड यानी EPF और दूसरा पेंशन फंड यानी EPS। इसमें कुल रकम का 12 फीसदी ईपीएफ कर्मचारी की ओर में जमा हो जाता है। वहीं, कंपनी की ओर से 3.67 फीसदी EPF में जमा होता है। बाकी 8.33 फीसदी हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जमा हो जाता है। हालांकि, इसमें हर महीने 1,250 रुपए की अधिकतम सीमा है।
मान लीजिए किसी की मासिक सैलरी 25,000 रुपए है तो कंपनी का योगदान 15,000 रुपए के 8.33 फीसदी तक सीमित रहेगा। इसी तरह अगर किसी को 10,000 रुपए सैलरी मिलती है तो ईपीएस में कंपनी का कॉन्ट्रिब्यूशन 10,000 रुपए का 8.33 फीसदी होगा।
इन सवालों से समझिए पैसे निकलने के क्या हैं नियम
पेंशन का पैसा कब निकाल सकते हैं?
अपने PF खाते की रकम को कोई भी कर्मचारी एक तय समय के बाद निकाल सकता है। लेकिन, पेंशन की रकम निकालने के लिए नियम अलग-अलग हैं। ईपीएस नियमों के अनुसार, किसी सदस्य ने नौकरी छोड़ने से 10 साल से कम सेवा की है या 58 साल का हो गया है (जो भी जल्दी हो) तो वह ईपीएस अकाउंट से एकमुश्त पैसा निकालने का हकदार है।
अगर ऐसे व्यक्ति की उम्र 58 साल से कम है तो वह एकमुश्त पैसा निकालने के बजाए ईपीएस के तहत स्कीम सर्टिफिकेट का विकल्प ले सकता है। ऐसा स्कीम सर्टिफिकेट तब लिया जा सकता है जब व्यक्ति ने किसी और संस्थान में नौकरी की योजना बनाई हो। अगर सेवा के वर्ष 10 साल को पार कर गए हैं तो स्कीम सर्टिफिकेट व्यक्ति को जारी कर दिया जाता है।
पैसा निकालने की क्या है प्रक्रिया?
अगर नौकरी 6 महीने से ज्यादा और 9 साल 6 महीने से कम है, तो फॉर्म 19 और 10c जमा करके पीएफ रकम के साथ पेंशन की रकम भी निकाली जा सकती हैं। लेकिन, इसके लिए आपको मैनुअल तरीके से ही पीएफ ऑफिस में आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन प्रोसेस में अभी पेंशन फंड निकालने की सुविधा को शुरू नहीं किया गया है। फॉर्म भरने के बाद इन्हें एम्प्लॉयर यानी EPFO के कार्यालय में ही जमा करना होगा।
ईपीएफओ साल की गिनती तब से करता है जिस दिन से आप ईपीएफ स्कीम से जुड़ते हैं। हालांकि, जरूरी नहीं है कि सेवा के वर्ष लगातार रहे हों।
मान लीजिए कि ‘ए’ कंपनी में काम करते हुए आप 2010 में ईपीएफ स्कीम से जुड़े। यहां तीन साल काम करने के बाद आप ‘बी’ कंपनी में स्विच कर गए जो ईपीएफ बेनिफिट ऑफर नहीं करती है क्योंकि वह ईपीएफ के दायरे में नहीं आती है। इस ‘बी’ कंपनी में आप 4 साल काम करते हैं। 2017 में आप ‘सी’ कंपनी में स्विच कर जाते हैं जहां आपको ईपीएफ स्कीम का फायदा मिलता है। वर्तमान वर्ष तक ईपीएस निकासी के प्रयोजन से सेवा के वर्षों का कैलकुलेशन ए और सी में काम किए गए वर्षों के आधार पर किया जाएगा जो छह साल बनते हैं। ऐसे में आप एकमुश्त निकासी कर सकते हैं।
क्या रिटायरमेंट पर भी पेंशन मिलेगी?
अगर आप 9 साल 6 महीने से कम की स्थिति में पेंशन के हिस्सा को निकालते हैं तो आप इसके बाद पेंशन के लिए हकदार नहीं होंगे। PF के साथ पेंशन का पैसा निकालने का मतलब है Full & Final PF settlement और ऐसे मामलों में आपका वह PF खाता नंबर पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है। इस कारण आप अपने रिटायरमेंट के लिए पेंशन सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं।
PF ट्रांसफर करने पर पेंशन की रकम का क्या होगा?
प्रोविडेंट फंड (PF) एक खाते से दूसरे खाता में ट्रांसफर करते हैं, तो आपकी चाहे जितनी भी सर्विस हिस्ट्री हो, आप पेंशन की रकम को कभी भी किसी हालत में नहीं निकाल पाएंगे। मतलब साफ है कि आप अगर अलग-अलग जगह नौकरी करते हुए भी आपकी सर्विस हिस्ट्री 10 साल की हो जाती है तो आप पेंशन के लिए हकदार बन जाएंगे और 58 साल की उम्र होने पर आपको मासिक पेंशन के रूप में कुछ वेतन मिलने लगेगा।
ये भी पढ़ें
- दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की सामूहिक गोठ का आयोजन
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा
- पांचना बांध के पानी के बंटवारे की मांग को लेकर 14 को भरतपुर में अहम बैठक, विधायकों को भी न्यौता
- अंडर 14 जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: शाला क्रीड़ा संगम भरतपुर की टीम बनी चैंपियन
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम
- इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
- दीपावली के बाद भरतपुर में होगा विशाल वैश्य महासंगम | अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने शुरू की तैयारियां