40 मिनट तक पुतिन की चौखट पर ठिठके शहबाज | मीटिंग में जबरन घुसे, दुनिया ने देखी पाक पीएम की बेइज्जती

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को तुर्कमेनिस्तान में पुतिन से मिलने के लिए 40 मिनट इंतजार करना पड़ा। इंतजार टूटने पर वे एर्दोगन–पुतिन मीटिंग में गेट क्रैश कर बैठे, लेकिन 10 मिनट में बाहर लौटना पड़ा। पूरा मामला वीडियो सहित वायरल।

नई दिल्ली 

तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान की इज्जत का ऐसा पोस्टमार्टम हुआ कि कैमरे भी शर्मा जाएँ। इंटरनेशनल फोरम ऑन पीस एंड ट्रस्ट में पहुंचे पाक पीएम शहबाज शरीफ, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने को मारे-मारे फिरते रहे — पर पुतिन आए ही नहीं। पूरे 40 मिनट तक शहबाज इंतजार की दीवार से चिपककर घड़ी निहारते रहे, बेचैनी में पैर घसीटते रहे और चेहरा उनकी सरकार की हालत जैसा उतरता गया।

इंतजार की बेइज्जती जब हद पार कर गई तो शहबाज ने आपा खोकर वो किया जो एक मेहमान को नहीं करना चाहिए — एर्दोगन–पुतिन की मीटिंग में गेट क्रैश!
गेट क्रैश  यानी— बिना बुलावे, सीधे घुस जाना। लेकिन यहाँ भी किस्मत ने दुत्कार दिया… 10 मिनट में बाहर! और पूरी दुनिया तमाशा देखती रही।

जज ने किया पॉवर का मिसयूज, हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड | जज ने DSP को गिरफ्तार करने का दिया था आदेश

हुआ यूँ कि शहबाज की पुतिन से मीटिंग तय थी, लेकिन रूसी राष्ट्रपति ने उन्हें पूरे 40 मिनट तक बाहर बिठाए रखा—और वह भी कैमरे की सीधी नज़र में।

वीडियो वायरल है—शहबाज बेचैन, उकता चुके मंत्री, और चारों तरफ़ झेंप से भरा माहौल। आंखों-आंखों में ही कंसल्टेशन चल रहा था, पर ‘कब आएंगे पुतिन’ का जवाब किसी के पास नहीं था।

जब इंतजार टूटा, तो शहबाज सीधे उस हॉल की ओर बढ़ गए जहाँ एर्दोगन–पुतिन मीटिंग में व्यस्त थे। मतलब साफ—“जो हो सो हो, अब घुसा जा रहा है।”
बिना बुलाए उन्होंने दरवाज़ा खोलकर मीटिंग में प्रवेश किया—पूरे अर्थों में गेट क्रैशलेकिन यह राहत भी बस 10 मिनट टिकी। शहबाज चुपचाप उसी रास्ते बाहर लौटा दिए गए।
हालांकि बाद में औपचारिक मुलाकात हो गई, पर पहले वाला सारा तमाशा दुनिया देख चुकी थी।

यह पूरा दृश्य ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले ही पुतिन भारत आए थे, जहाँ पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया, गाड़ी भी एक साथ साझा की—और गर्मजोशी पूरे विश्व के लिए संदेश थी।

तुर्कमेनिस्तान से आई यह फुटेज पाकिस्तान के भीतर भी चर्चा का विषय बनी हुई है—क्योंकि दुनिया कूटनीति देखती है, लेकिन बेइज़्ज़ती पहले नोट करती है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जज ने किया पॉवर का मिसयूज, हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड | जज ने DSP को गिरफ्तार करने का दिया था आदेश

कानून बेच रहा था ASI | एक लाख जेब में रखते ही ACB ने दबोच लिया, कुल दो लाख की कर रहा था मांग

नए श्रम कानून पर फैली घबराहट खत्म | PF वेज सीलिंग पर कटता है तो आपकी टेक-होम सैलरी ₹1 भी कम नहीं होगी, जानें श्रम मंत्रालय ने और क्या कहा

बैंक कर्मचारियों ने ही 212 निष्क्रिय खातों को एक्टिव कर निकाल लिए 44 लाख | इस सरकारी बैंक की सात शाखाओं में तीन साल से चल रहा था खेल, गिरोह ऐसे हुआ बेनकाब

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।