Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला, टीवी टावर उड़ाया, चैनलों का प्रसारण बंद

कीव 

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया है। इसमें रूस ने कीव के टीवी टावर पर एयरस्ट्राइक कर उसे तबाह कर दिया हमले के बाद से यूक्रेन के टीवी चैनलों का प्रसारण बंद हो गया

मंगलवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के दो बड़े शहरों कीव और खारकीव को निशाना बनाया खारकीव में आवासीय इलाके में रूस ने मिसाइल से हमला किया इसमें 8 लोगों की मौत हो गईबताया जा रहा है कि हमले की चपेट में अस्पताल भी आ गया

यही नहीं करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन लगातार कूच कर रहे हैं इसके साथ ही रूसी टैंक ने खारकीव और राजधानी कीव के बीच स्थित एक शहर ओख्तिरका में एक सैन्य अड्डे पर हमले किए इस हमले में 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए युद्ध की वजह से यूक्रेन से छह लाख से अधिक लोग पलायन कर चुके हैं वहीं अपने को बचाने के लिए लोगों ने भूमिगत मेट्रो स्टेशन, बंकर और अन्य आश्रय स्थलों में पनाह ली है

इंडियन एंबेसी की इमरजेंसी एडवाइजरी; भारतीय हर हाल में आज कीव  छोड़ दें, खार्कीव में एक भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश