Kuwait Fire: काल बनी कुवैत की यह इमारत, भीषण आग लगने से 40 भारतीयों सहित 49 लोगों की दर्दनाक मौत, 50 घायल

कुवैत सिटी 

कुवैत के मंगाफ में एक इमारत बुधवार सुबह भीषण आग लग गई जिसमें चालीस भारतीय मजदूरों सहित 49 लोगों की मौत हो गईआग की घटना में करीब 50 लोगों के घायल होने की सूचना हैइस हादसे पर घटनास्थल का दौरा करने के बाद कुवैत के मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘’आज जो कुछ हुआ वह कंपनी और भवन मालिकों के लालच का परिणाम है।’’

घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे मंगाफ शहर में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘जिस इमारत में आग लगी, उसका इस्तेमाल श्रमिकों के आवास के लिए किया जाता था और वहां बड़ी संख्या में श्रमिक थे‘अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत के मंगाफ इलाके में छह मंजिला इमारत की रसोई में लगीअधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है बताया जाता है कि इमारत में करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं

जयपुर में बड़ी कार्रवाई, SI ने मुकदमे में मदद करने के एवज में मांगी दो लाख की घूस, ACB ने रंगे हाथ दबोचा

कुवैत में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारतीय श्रमिकों से जुड़ी आग की दुखद घटना के संबंध में दूतावास ने एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 शुरू किया है सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें दूतावास हर संभव सहायता करेगा

घायलों से मिले भारत के राजदूत
कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वैका ने अल-अदन अस्पताल का दौरा किया, जहां आग की घटना में घायल हुए भारतीय मजदूरों को भर्ती कराया गया है उन्होंने कई मरीजों से मुलाकात की और उन्हें दूतावास की ओर से पूरी सहायता का आश्वासन दियाअस्पताल अधिकारियों ने बताया कि लगभग सभी की हालत स्थिर है

लालच ने ली लोगों की जान: मंत्री
गृह मंत्री ने अग्निकांड वाली जगह का दौरा करने के बाद अपने बयान में कहा, ‘आज जो हुआ वह कंपनी और भवन मालिकों के लालच का नतीजा है। मैंने कुवैत नगर पालिका और सार्वजनिक प्राधिकरण को इसी तरह नियमों के विरुद्ध बनी इमारतों परह तत्काल कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। कंपनी ने अपने लालच में बड़ी संख्या में श्रमिकों को एक आवासीय भवन में ठूंस देते हैं। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए सभी सुरक्षा आवश्यकताएं लागू हों और भविष्य में इसी तरह की घटनाएं ना हों।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर का ट्वीट
कुवैत शहर में आग लगने की घटना पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने X पर कहा, ‘आग लगने की घटना सुनकर बहुत दुख हुआखबर है कि 49 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैंहमारे राजदूत शिविर में गए हैं हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं दुखद रूप से अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरे गहरी संवेदना है घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता देगा

बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश
कुवैत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत के आंतरिक मंत्री शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबाह ने पुलिस को मंगाफ बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया हैसाथ ही बिल्डिंग के चौकीदार और घटनास्थल पर आपराधिक साक्ष्य कर्मियों की जांच पूरी होने तक श्रमिकों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को भी गिरफ्तार करने का आदेश दिया है

मंत्री ने आग लगने की जगह का दौरा करने के बाद एक बयान में कहा, ‘आज जो कुछ हुआ, वह कंपनी और बिल्डिंग मालिकों के लालच का नतीजा है‘ उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी तरह के सुरक्षा आवश्यकताएं पूरी करने का आदेश दिया हैइस बिल्डिंग का मालिकाना हक एनबीटीसी ग्रुप के तहत मलयाली कारोबारी केजीर अब्राहम के पास है।

 नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जयपुर में बड़ी कार्रवाई, SI ने मुकदमे में मदद करने के एवज में मांगी दो लाख की घूस, ACB ने रंगे हाथ दबोचा

University Admission: अब स्टूडेंट्स कॉलेज-यूनिवर्सिटी में साल में दो बार ले सकेंगे एडमिशन, UGC ने दी मंजूरी

बैंक कर्मचारियों को तोहफा, DA Hike का ऐलान | जानें 5-डे वीक पर क्या है अपडेट

UP के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने दी नई ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी | इन कैटेगरी के कर्मचारियों को किया शामिल

मोदी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, अहम मंत्रालय BJP ने रखे अपने पास, जानिए किसको कौनसी मिली जिम्मेदारी

करियर एडवांसमेंट योजना में रेगुलेशन 2010 के विकल्प की बढ़ाई डेट, नोटिफिकेशन जारी

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें