ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने देविंदरजीत सिंह सिद्धू को पार्टी का उम्मीदवार बनाने का फ़ैसला रद्द कर दिया है।
इसकी घोषणा पार्टी के नेता कीम स्टार्मर ने की। देविंदर सिंह सिद्धू का नाम संसद में लेबर पार्टी का प्रतिनिधि बनने के लिए घोषित होने वाले 6 नामों में शामिल था। पर कीम स्टार्मर ने यह नाम सूची से हटा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवेन्दर को खालिस्तान समर्थक अलगाववादी माना जाता है। उन पर आतंकियों से रिश्ते रखने का भी आरोप है। हलांकि दैवेन्दर ने इन आरोपों को ग़लत बताया है।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com