जयपुर
दलाल भी आया शिकंजे में, तत्कालीन एसपी के नाम से वसूले 38 लाख
राजस्थान में दो एसडीएम को पांच-पांच लाख रुपए की घूस लेते हुए 13 जनवरी को दबोच लिया गया। दोनों प्रशासनिक अधिकारी दौसा जिले के हैं। इन घूसखोरों के नाम हैं बांदीकुई SDM सुश्री पिंकी मीना और दौसा SDM पुष्कर मित्तल। दोनों को 5-5 लाख की रिश्वत लेते दबोचा गया। एसीबी ने एक दलाल नीरज मीना को भी अपने शिकंजे में लिया है। इस दलाल ने दौसा के तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल के नाम से 38 लाख की घूस ली थी। नीरज मीना का दौसा में ही एक पेट्रोल पम्प भी है। यह कार्रवाई एसीबी के DG बीएल सोनी,ADG दिनेश एमएन के निर्देश पर की गई।
आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर हो रही है सर्च
मासिक बंधी के लेता था चार लाख
एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि दलाल नीरज मीना हाईवे निर्माण कम्पनी के मालिक से ही तत्कालीन दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के नाम से दलाल चार लाख रुपए मासिक बंधी लेता था। यही नहीं प्रति एफआईआर में मामला रफा- दफा करने की एवज में 10 लाख रुपए भी मांगता था। उन्होँने बताया कि पिछले सात माह में वह चार लाख रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 28 लाख व एक एफआईआर के 10 लाख रुपए के हिसाब से कुल 38 लाख रुपए की घूस मांग चुका था।
ACB महानिदेशक, बी. एल सोनी और अतिरिक्त महानिदेशक, दिनेश एमएन जानकारी देते हुए
घर और अन्य ठिकानों पर सर्च
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमों द्वारा आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम
ब्यूरो के महानिदेशक ने बताया कि उन्हें दौसा जिले में हाईवे निर्माण करने वाली कम्पनी के मालिक ने शिकायत की थी कि काश्तकारों की भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा देकर भूमि सड़क निर्माण हेतु सुपुर्द करने की एवज में तथा निर्माण कार्य में रूकावट नहीं डालने के लिए एसडीएम दौसा व एसडीएम बांदीकुई तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है तथा रिश्वत नहीं देने पर बहुत परेशान किया जा रहा है । इस पर शिकायत का सत्यापन करवाया जाकर एसीबी जयपुर देहात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा एवं पुलिस निरीक्षक नीरज भारद्वाज, संजय कुमार व रणजीत सिंह की टीमों द्वारा एक साथ ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इस हैल्प लाइन पर दें भ्रष्टाचार की सूचना
यदि आपको भी भ्रष्टाचार की ऐसी कोई जानकारी है या फिर आपसे भी किसी काम के एवज में घूस मांगी जाती है तो आप भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाइन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाइन नं. 94135-02834 पर 24X7 जानकारी दे सकते हैं। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS