नई दिल्ली
डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करने वालों के लिए सरकार बहुत बड़ा तोहफा लेकर आ रही है। अगर आप UPI से लेनदेन करते हैं तो आने वाले समय में आपको हर खरीद पर सीधा फायदा मिलने वाला है—वो भी आपके वॉलेट में छूट के रूप में।
सरकार एक नई स्कीम पर काम कर रही है जिसके तहत UPI से खरीदारी करने पर कुछ प्रतिशत डिस्काउंट सीधे ग्राहकों को मिलेगा। यानी अब अगर आप किसी वस्तु की कीमत 100 रुपए चुकाने जा रहे हैं, और पेमेंट क्रेडिट कार्ड की जगह UPI से करते हैं, तो आपको सिर्फ 98 रुपए देने होंगे।
इस योजना का मकसद है – डिजिटल पेमेंट को तेज़ी से बढ़ावा देना और ग्राहकों को उसका सीधा लाभ पहुंचाना। उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय जून 2025 में एक अहम बैठक करने जा रहा है जिसमें NPCI, ई-कॉमर्स कंपनियां, पेमेंट गेटवे और ग्राहक संगठन शामिल होंगे। इसके बाद योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। लेकिन इस राह में सब कुछ आसान नहीं। पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया जैसी संस्थाएं चाहती हैं कि UPI और रूपे कार्ड पर भी MDR चार्ज लगाया जाए, जैसे कि क्रेडिट कार्ड पर लगता है। मगर सरकार फिलहाल इसके खिलाफ है, क्योंकि वो चाहती है कि UPI मुफ्त और लाभदायक बना रहे।
उधर, NPCI के एक फैसले के मुताबिक, 16 जून 2025 से पूरे देश में UPI ट्रांजैक्शन महज़ 15 सेकंड में पूरे होंगे, जबकि पहले इसमें करीब 30 सेकंड लगते थे। यानी न सिर्फ छूट, अब रफ्तार भी दोगुनी होगी।
संक्षेप में – अब UPI से पेमेंट करने पर मिल सकता है:
- हर खरीद पर सीधा डिस्काउंट
- तेज़ और स्मार्ट ट्रांजैक्शन अनुभव
- और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ्री डिजिटल सुविधा
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें