बड़े काम का है यह एप
यदि आप मानसूनी सीजन में घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो अपने मोबाइल में यह एप जरूर डाल लें जो आपको यह बताएगा कि आज बिजली कहां गिरेगी। इसे केन्द्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से बनाया गया है। केंद्र ने इसे लोगों को सचेत रहने के लिए तैयार करवाया है। इसलिए आप भी इसे अपने मोबाइल में डालना न भूलें।
देश के विभिन्न राज्यों की सरकारें भी इस एप को डालने के लिए लोगों को न केवल प्रेरित कर रहीं हैं बल्कि इस एप के जरिए लोगों को मौसम की रीयल टाइम इन्फर्मेशन भी दे रही हैं। राजस्थान सरकार ने भी अब इस मोबाइल एप का सहारा लेने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने मौसम विभाग की भविष्यवाणी को सार्वजनिक करने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि हाल ही में राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में इस मानसूनी सीजन में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ी संख्या में लोगों और पशुधन की जान जा चुकी हैं। और यह सिलसिला बरसों से चला आ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से यह एप तैयार करवाया गया। इस एप का नाम है ‘दामिनी’।
ऐप बताएगा आसपास कहां गिर सकती है बिजली
इस एप के जरिए लोगों को 40KM एरिया की रियल टाइम इन्फोर्मेशन मोबाइल पर ही मिलेगी, GPS से ट्रेस कर आपको अलर्ट करेगा। इस प्राकृतिक आपदा के आने की सूचना समय पर मिल जाने से आमजन को अपना बचाव करने का मौका मिल जाएगा। अब देश की राज्य सरकारें भी इसका सहारा ले रही हैं। वे लोगों को जागरूक करने के लिए इस एप का प्रमोशन भी करवा रही हैं।
इसमें ये पता चल सकेगा कि किस एरिया में बिजली कड़कने की संभावना है और कहां गिरने की आशंका है। ये एप मोबाइल पर गूगल के जरिए आपकी लोकेशन और उसके 40 किलोमीटर एरिया की लोकेशन को ट्रेस करेगा। इस लोकेशन में अगर कहीं बिजली कड़कने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने जारी की होगी तो उसे आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाएगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली ने यह दामिनी एप विकसित की है।
30 मिनट पूर्व ही दे देगा सटीक जानकारी
एप बिजली, वज्रपात और ठनका की सटीक जानकारी 30 मिनट पूर्व ही दे देगा। इसके लिए ऊष्णदेशीय मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों ने देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 48 सेंसर के साथ एक लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया है। यह नेटवर्क बिजली गिरने का सटीक पूर्वानुमान देता है।
इस नेटवर्क के आधार पर ही दामिनी ऐप को विकसित किया गया है, जो 40 किमी की परिधि में बिजली गिरने के संभावित स्थान की जानकारी देगा। यह नेटवर्क बिजली की गड़गड़ाहट के साथ वज्रपात की गति भी बताता है। ऐप में नीचे बिजली गिरने पर बचाव और सुरक्षा के उपाय सहित प्राथमिक इलाज की जानकारी भी दी गई है।
दामिनी ऐप से चेतावनी मिलने पर यह करें
दामिनी ऐप के माध्यम से वज्रपात का पूर्वानुमान पाकर सतर्क होकर जानमाल की क्षति से बचा जा सकता है। दामिनी ऐप से चेतावनी मिलने पर बिजली से बचने के लिए खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों का सहारा न लें। धातुओं के बर्तन न धोएं और स्नान आदि करने से बचें। किसी स्थायी घर के अंदर चले जाएं। बारिश या जमीन पर पानी से बचें। अगर स्थायी घर पर जाना संभव न हो तो खुली जगह पर ही घुटनों के बल कान बंद कर बैठ जाएं। छाते का कतई इस्तेमाल न करें। साथ ही हाइटेंशन तारों और टावर से दूर रहें।
मोबाइल पर ऐसे डाउनलोड करें दामिनी ऐप
दामिनी ऐप को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद इसमें पंजीकरण करना होगा। इसमें उन्हें अपना नाम और लोकेशन की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। यह जानकारी डालते ही यह ऐप लोकेशन के से 40 किमी की परिधि में बिजली गिरने की चेतावनी ऑडियो संदेश और एसएमएस के माध्यम से मिलेगी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- राजस्थान: RAS अफसर पर 39 लाख की देनदारी के बाद आर्किटेक्ट की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा – ‘जहर के पैसे नहीं बचे थे, RAS बोली- आज ही मर जा’
- जयपुर में सनसनी: महिला से छेड़छाड़ के बाद भीड़ ने पकड़ा, युवक ने बीच सड़क खुद का गला रेत लिया, देखते रह गए लोग
- टैरिफ वॉर में अमेरिका की चाल — भारत को चाहिए अपना हित साधने की रणनीति: स्वदेशी जागरण मंच
- आठवें वेतन आयोग के विरुद्ध राजस्थान पेंशनर समाज की हुंकार, दौसा में बनी संघर्ष समिति — सदस्यता अभियान भी हुआ तेज
- Rajasthan News: PNB की तिजोरी से उड़ाए लाखों, कैमरे में कैद हुआ बैंककर्मी, पुलिस में केस दर्ज
- 2 बजे उड़ जाएगा बैंक! PNB को धमकी से दहशत, बम की तलाश में खंगाली गई इमारतें | दो संदिग्धों पर शक की सुई
- ‘जज सुपर संसद बनेंगे और राष्ट्रपति को निर्देश देंगे?’- उपराष्ट्रपति का न्यायपालिका पर तीखा वार
- भरतपुर में क्रिकेट प्रतिभाओं की नई उड़ान: नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ