दौसा
जयपुर के बजाज नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल संजय गुर्जर की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद आरोपी भतीजा रविंद्र गुर्जर फेसबुक पर LIVE आया और धमकाने के अंदाज में कहा जो ज्यादा उछलकूद कर रहे हैं उनको देख लूंगा। वह बोला जो हो गया वह हो गया। वह अपने चाचा की हत्या नहीं करना चाहता था।
पुलिस अभी तक कॉन्स्टेबल संजय गुर्जर की हत्या करने वाले उसके भतीजे रविंद्र गुर्जर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन इस बीच आरोपी रविंद्र गुर्जर ने फेसबुक लाइव होकर अपने को बेकसूर बताया है। उसने पूरा दोष दोष प्रशासन और चाचा के साले पर मढ़ दिया है।
उसने अपने को समाजसेवी बताया और कहा कि जो हो गया वो हो गया। मैं खुद सरेंडर करूंगा, क्योंकि मुझ से गलती हुई नहीं है, कराई गई है। उसने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले उसके साथ चाचा ने मारपीट की थी, लेकिन मानपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी ने DGP व SP से की गई शिकायत के दो ऑडियो भी वायरल किए हैं।
आरोपी ने कहा कि ये जो हादसा हुआ है, वो मैं नहीं करना चाहता था, लेकिन ये हादसा हो गया। क्योंकि जब मैं मेरे मामा के लड़के को लेने जा रहा था तो मेरे चाचा ने मुझे रोका और मेरे साथ मारपीट कर दी। जहां मैंने मेरा बचाव किया और टक्कर मारते हुए वहां से निकल गया। इसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ नहीं पता। जो भी हुआ, बुरा हुआ, मैं ऐसा नहीं करना चाहता था। दुनिया है कोई कुछ भी कहें। लेकिन जो भी हुआ उसमें मेरा ही नुकसान हुआ है।
वह बोला मेरे साथ पहले जो घटना हुई थी उसका सबको पता है। मेरे सिर में 30 टांके आए व फ्रेक्चर हुआ था, वो घटना भी मेरे चाचा के द्वारा की गई थी। मैंने उसमें थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन आज तक उसका चालान पेश नहीं हुआ। उस घटना की पूरी जानकारी DGP व SP दौसा को दी थी।
यह था मामला
आरोपी रविंद्र ने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर जमीन विवाद में 22 जुलाई की रात जयपुर बजाज नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल पांचोली गांव निवासी संजय गुर्जर (45) की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। लोहे की रॉड व सरिये से की गई बेरहमी से मारपीट में कांस्टेबल की मौत हो गई थी। आरोपी व उसके अन्य सहयोगी फरार चल रहे हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- आ गए ‘एग्ज़िट पोल 2023’ के नतीजे, जानिए किस राज्य में किसकी बन रही है सरकार
- बैंककर्मियों की बढ़ सकती है सैलरी, हफ्ते में सिर्फ पांच दिन करेंगे काम | जानें कहां तक बढ़ी बात
- ट्रिपल मर्डर से दहला जयपुर: मां और दो बच्चों की दिनदहाड़े हत्या | पहले गोली मारी; फिर चाकू से गोदा
- UIT XEN के तीन ठिकानों पर एसीबी की रेड | आय से अधिक सम्पत्ति का मामला, 37 तोला सोना, 29 भूखंड के मिले कागज
- चट्टानों का सीना चीर कर 17 दिन बाद बाहर निकाल लाए 41 जिंदगियां | इन तस्वीरों में देखिए कैसे पूरा हुआ यह रेस्क्यू ऑपरेशन
- राजस्थान में अब एक ही दिन में होंगे सभी बार एसोसिएशन के चुनाव, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला | जानिए पूरा मामला
- मुस्लिमों को खुश करने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला, हिंदू त्योहारों की छुट्टियां घटाई, मुस्लिम की बढ़ाई | भाजपा बोली ये स्टेट बन गया अब ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ…’
- यूपी में सनसनीखेज घटना: पहले सोती हुई पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुर की हत्या की और फिर खुद को गोली से उड़ाया
- भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, पत्थरों से कुचला सिर | वोटिंग के बाद लौट रहा था घर
- लीगल ऑफिसर के 236 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस