कोरोनाकाल में बंद हुई आगरा-बांदीकुई ट्रेन को यात्रियों की मांग पर एक अप्रेल से फिर से चालू किया गया है। इस ट्रेन के शुरू होने से अप-डाउनर्स को काफी लाभ होगा। आगरा रेल मंडल के पी और बिचपुरी, अछनेरा, चिकसाना, इकरन, नोह बछामदी होते हुए 18.42 बजे भरतपुर आएगी। इसके बाद ट्रेन नदबई, खेड़ली, मंडावर होते हुए रात 21.25 बजे बांदीकुई पहुंचेगी। यह ट्रेन वापसी में सुबह 5.55 बजे बांदीकुई से चलकर सुबह 8.05 बजे भरतपुर आएगी।