भरतपुर
कोरोनाकाल में बंद हुई आगरा-बांदीकुई ट्रेन को यात्रियों की मांग पर एक अप्रेल से फिर से चालू किया गया है। इस ट्रेन के शुरू होने से अप-डाउनर्स को काफी लाभ होगा। आगरा रेल मंडल के पी और बिचपुरी, अछनेरा, चिकसाना, इकरन, नोह बछामदी होते हुए 18.42 बजे भरतपुर आएगी। इसके बाद ट्रेन नदबई, खेड़ली, मंडावर होते हुए रात 21.25 बजे बांदीकुई पहुंचेगी। यह ट्रेन वापसी में सुबह 5.55 बजे बांदीकुई से चलकर सुबह 8.05 बजे भरतपुर आएगी।
वसूला जाएगा मेल/ एक्सप्रेस का किराया
इस ट्रेन में मेल/ एक्सप्रेस का किराया वसूला जाएगा। रेलवे अफसरों के अनुसार आगरा से भरतपुर के 35 रुपए, भरतपुर से खेड़ली के 30, भरतपुर से मंडावर के 40 और बांदीकुई का एक यात्री से 50 रुपए किराया वसूला जाएगा।
आगरा-बांदीकुई ट्रेन में अप्रेल के अंत तक इलेक्ट्रिक इंजन
आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि वैसे अप्रेल के प्रथम सप्ताह में आगरा-बांदीकुई ट्रेन को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने की तैयारी थी, लेकिन फिलहाल विभागीय स्तर पर ट्रेन का संचालन डीजल इंजन से ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले आगरा-अजमेर इंटरसिटी, सियालदाह समेत अन्य कई ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जाएगा। इसके लिए डीजल इंजन चलाने वाले ड्राइवराें को इलेक्ट्रिक इंजन चलाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो अप्रेल के अंत तक आगरा-बांदीकुई ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ती नजर आएगी।
जयपुर-बयाना ट्रेन में अब तुरंत मिलेगा टिकट
जयपुर से बयाना के मध्य चल रही जयपुर-बयाना ट्रेन में अब यात्रियों को टिकट विंडों से ही हाथों हाथ टिकट मिल सकेगा। अब तक इस ट्रेन में यात्रा करने से पहले रिजर्वेशन कराना अनिवार्य था, ऐसे में इस ट्रेन का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा था। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एके पाल ने बताया कि जयपुर-बयाना ट्रेन को अनरिजर्व रूप में चलाने को लेकर जयपुर मंडल की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर आकर ही हाथों हाथ टिकट विंडों से जनरल टिकट मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था, लेकिन अब ट्रेन सेवा फिर से चालू होने लगी हैं।