बेरोजगार इंजीनियरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। करीब 1500 इंजीनियर्स की भर्ती करने का फैसला बिहार सरकार ने किया है। बिहार सरकार अपने ग्रामीण कार्य विभाग में इन इंजीनियर्स की भर्ती करने जा रही है। दरअसल बिहार में इंजीनियर्स के पद बड़ी संख्या में खाली होने से वहां की करीब एक लाख किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क की विभागीय स्तर पर देखरेख नहीं हो पा रही है। इसलिए बिहार सरकार ने इंजीनियर सहित अन्य पदों पर भर्ती करने का निर्णय किया है। फिलहाल इसका अध्ययन हो रहा है। उम्मीद है कि इसी वित्तीय वर्ष में विभाग में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, ताकि साल 2023 से विभाग ग्रामीण सड़कों की देखरेख कर सके।