UIDAI दिसंबर 2025 से Aadhaar new design लागू करने जा रहा है। नए अपडेट के मुताबिक, आधार कार्ड में अब सिर्फ फोटो और QR code होगा, जबकि नाम, पता और जन्मतिथि को हटाने की तैयारी है। यह UIDAI update पहचान की सुरक्षा को बढ़ाएगा और आधार की फोटोकॉपी से होने वाले मिसयूज को रोकने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
नई दिल्ली
देश के सबसे बड़े पहचान-पत्र आधार कार्ड में क्या अब वही रहेगा जो आप सालों से देखते आ रहे हैं? जवाब है—नहीं! UIDAI दिसंबर से ऐसा बदलाव करने जा रहा है, जिससे आधार का चेहरा, रंग-रूप और सबसे बढ़कर उसका इस्तेमाल करने का तरीका ही बदल जाएगा।
क्या बदलेगा? ज़्यादा नहीं—लगभग सबकुछ!
UIDAI आधार को एक नए डिजाइन में पेश करने की तैयारी में है। नया आधार कार्ड ऐसा होगा, जिसमें न नाम… न पता… न जन्मतिथि… और न ही वो 12 अंकों वाला आधार नंबर।
कार्ड पर बस दो चीज़ें होंगी—
आपकी फोटो
एक सिक्योर QR कोड
यानी हर उस जानकारी को हटाने की तैयारी, जिसकी फोटोकॉपी बनते ही आज तक सबसे ज़्यादा मिसयूज हुआ है!
UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में बताया कि “आधार कॉपी” के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह कदम बेहद ज़रूरी है। होटल में आईडी देना हो, सिम कार्ड खरीदना हो… हर जगह लोगों की डिटेल लीक होने के खतरे बढ़ते जा रहे थे। नया सिस्टम इसी खतरे पर रोक लगाने वाला है।
ऐसा होगा नया UIDAI ऐप
दिसंबर 2025 से UIDAI एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है। इससे आप बिना किसी फोटोकॉपी दिए डिजिटल पहचान शेयर कर सकेंगे।
कोई कागज़ नहीं
कोई कॉपी नहीं
सिर्फ QR कोड आधारित वेरिफिकेशन
इस ऐप में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की डिटेल सुरक्षित तरीके से जोड़ी जा सकेगी।
और हां—डेटा सुरक्षा के लिए रहेगा—‘वन क्लिक बायोमैट्रिक लॉक-ऑनलॉक सिस्टम’, ताकि आपकी पहचान पर सिर्फ आपका नियंत्रण रहे।
फोटो पहचान का दौर खत्म…
अब तक फोटो देखकर पहचान की एक पुरानी परंपरा थी—पर आने वाले वक्त में UIDAI इसे भी धीरे-धीरे बंद करने वाला है।
नया QR कोड सिर्फ UIDAI के अथेंटिकेशन टूल या कस्टम ऐप से ही स्कैन होगा।
यानी नकालचियों और डेटा हंटर्स की दुकानें यहीं बंद!
क्यों ज़रूरी है यह बदलाव?
बार-बार आधार कॉपी किए जाने और गलत हाथों में जाने से
बैंक धोखाधड़ी
फर्जी सिम
अनऑथराइज़्ड सर्विस एक्टिवेशन
और पहचान की चोरी
जैसे खतरे आम हो चुके थे।
UIDAI का मानना है कि कम जानकारी = कम रिस्क
और QR बेस्ड वेरिफिकेशन अब तक का सबसे सुरक्षित विकल्प है।
यानी दिसंबर से आपका आधार कार्ड वैसा नहीं रहेगा, जैसा आज है। और यह बदलाव सिर्फ डिज़ाइन का नहीं—बल्कि आपकी डिजिटल सुरक्षा का नया कवच साबित होने जा रहा है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दुबई एयरशो में बड़ा हादसा; हजारों दर्शकों के सामने भारतीय फाइटर जेट ‘तेजस’ क्रैश, देखें ये वीडियो
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
