IIT : प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% अंक की पात्रता सीमा में छूट

नई दिल्ली |

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

इस वर्ष आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की पात्रता सीमा में भी छूट दे दी गयी है। यह घोषणा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को की।

 उन्होंने कहा कि जेईई-एडवांस्ड परीक्षा-2021 इस वर्ष तीन जुलाई को कम्प्यूटर पर आयोजित होगी। इस वर्ष यह परीक्षा आईआईटी खड़गपुर आयोजित करेगा।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS