उत्तराखंड में बड़ा हादसा; देहरादून-ऋषिकेष हाईवे पर पुल गिरा, कई गाड़ियां पानी में समाईं, यहां देखिए लाइव वीडियो

देहरादून 

उत्तराखंड में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। देहरादून-ऋषिकेष हाईवे पर रानीपोखरी इलाके में एक पुल गिर गया। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कई गाड़ियां भी पुल में धंस गई हैं और घबराए हुए लोग बचने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पुल एक साल पहले ही बनाया गया था, जो कि पहली ही बारिश में टूट गया।

पुल टूटने से देहरादून से ऋषिकेश का मेन रोड के जरिए संपर्क टूट गया है। गाड़ियों को देहरादून से नेपाली फार्म होकर ऋषिकेश भेजा जा रहा है। यहां देहरादून और ऋषिकेष को जोड़ने वाला पुल अचानक टूट गया है। 

जानकारी के अनुसार पुल गिरने के साथ ही दो लोडर समेत करीब एक दर्जन गाड़ियां  नदी में गिर गई एक घायल को अभी इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है पुल गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे

नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया गया ट्रैफिक
हादसे के बाद अब देहरादून से ऋषिकेश के मुख्य मार्ग का संपर्क कट गया है गाड़ियों को देहरादून से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट करके ऋषिकेश भेजा जा रहा हैइस बीच घटनास्थल का वीडियो वायरल हो रहा है।  इसमें रानी पोखरी पुल बीचों बीच टूटकर गिरता दिख रहा है पुल टूटने के दौरान उससे गुजर रहे वाहन भी नदी में जा गिरे गनीमत ये रही कि पुल तेजी से नहीं टूटा और हादसा के वक्त नदी का बहाव तेज नहीं था वरना काफी नुकसान हो सकता था

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?