UP ने अनलॉक की दिशा में बढ़ाए कदम, 5 जुलाई से खुलेंगे सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और स्पोर्टस स्टेडियम

लखनऊ 


योगी सरकार का एक और बड़ा फैसला;  हेल्थ एटीएम पर आइए और खुद करिए अपनी हैल्थ की जांच


कोविड महामारी की नियंत्रित होते ही अब UP ने अनलॉक की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिए हैं।   इसे देखते हुए योगी सरकार ने सोमवार 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ शुरू करने की अनुमति  दे दी है। सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम 50 प्रतिशत  क्षमता के साथ खुलेंगे।

योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए। कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता है तो जिम्मेदारों पर कोविड-19 महामारी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आपको बता दें कि कोविड के कारण सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय पर काफी असर पड़ा रहा था। उनकी जरूरतों एवं समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के बाद यह निर्णय किया गया है।

दर्शकों को मिलेगा पैकेटबंद फूड
प्रोटोकाल के मुताबिक, सिनेमाहाल में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं रहेगी। दर्शकों को पैकेटबंद फूड ही उपलब्ध कराया जाएगा। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी, जिन जगहों पर ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था नहीं होगी, वहां टिकट विंडो के जरिए मिलेंगे। इस दौरान टिकट लेने वालों को एक दूसरे से छह फुट की दूरी रखनी होगी। हर शो के बाद पूरे सिनेमाहाल को सैनिटाइज किया जाएगा।

इससे पहले यूपी सरकार ने 21 जून से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रेस्टोरेंट और मॉल को 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी। इसके साथ ही पार्क, स्ट्रीट फूड के संचालन की भी अनुमति 21 जून से दे दी गई थी। कोरोना की कंट्रोल होती स्थिति को देखते हुए यूपी सरकार ने अब सरकारी दफ्तरों में शत प्रतिशत उपस्थिति का नियम लागू कर दिया है। साथ ही कोविड नियमों के पालन की शर्त लगाई गई है। सरकार के सख्त निर्देश हैं कि सभी स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करनी होगी।

संक्रमण दर न्यूनतम न्यूनतम पहुंची
योगी सरकार ने यह निर्णय प्रदेश में घट रहे कोरोना को देखते हुए लिया है। संक्रमण दर न्यूनतम है। हर दिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम हो चुकी है। विगत दिवस विगत 24 घंटे में प्रदेश में 02 लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए, इसी अवधि में संक्रमण के 133 नए मामले आये हैं, जबकि 228 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 81 हजार 208 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

हेल्थ एटीएम की स्थापना
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के क्रम में योगी सरकार अब गांवों, छोटे कस्बों और महानगरीय क्षेत्रों ‘हेल्थ एटीएम’ की स्थापना करेगी इन अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर सकते हैं इसके संचालन के लिए तकनीशियनों को प्रशिक्षित किया जाएगा इस संबंध में सीएम योगी ने अधिकारियों को यथाशीघ्र विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?