नई दिल्ली
इस महीने निवेशकों को आईपीओ से कमाई करने का अच्छा मौका मिलना वाला है। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो फिर आपको इस महीने यानी जुलाई में कई मौके मिलने वाले हैं, क्योंकि जुलाई में करीब 10 आईपीओ लॉन्च होने के लिए कतार में हैं। इसके जरिए कंपनियां लगभग 18 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में हैं। दरअसल, जुलाई में कुल 10 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। जून महीने में कुल 5 कंपनियों के IPO लॉन्च हुए थे।
आपको बता दें कि सितंबर 2010 में 15 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए थे। वहीं सितंबर 2020 में 8 कंपनियों ने 7,128 करोड़ रुपए और इस साल मार्च में 9 कंपनियों ने 6,081 करोड़ रुपए जुटाए थे। अब इस जुलाई का यह महीना IPO से गुलजार रहने वाला है।
जुलाई में जिन कंपनियों का ऑफर आएगा वे GR Infra, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन, आधार हाउसिंग फाइनेंस, श्रीराम प्रॉपर्टीज, सेवन आइलैंड्स शिपिंग और एमी ऑर्गेनिक्स हैं। जोमाटो, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, AMC और रोलेक्स रिंग्स सहित कम से कम 20 कंपनियों ने IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर के पास डॉक्यूमेंट जमा कराए हैं। इन कंपनियों का 40,000 करोड़ रुपए से अधिक हासिल करने का टारगेट है। इनके IPO इसी वर्ष आने की उम्मीद है।
इस महीने का पहला IPO इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GRIL) का 7 जुलाई को ओपन हो रहा है। इसका प्राइस बैंड 828 से 837 रुपए रखा गया है। इस महीने जोमैटो का सबसे बड़ा इश्यू होगा। जोमैटो 8,250 करोड़ रुपए का IPO ला रहा है। यह फूड डिलीवरी कंपनी है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है किकई कंपनियां अपने क्षेत्र की बाजार लीडर है। ऐसे में उसके आईपीओ के प्रति रुझान तगड़ा रहने वाला है। फिर भी निवेशक किसी भी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने से पहले उस कंपनी की कारोबारी स्थिति और वित्तीय हालत का आकलन जरूर करें।
इसके अलावा ग्लेनमार्क लाइफ साइसेंस IPO के जरिए 1,800 करोड़ रुपए, क्लीन साइंस 1,500 करोड़ रुपए, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक 1,350 करोड़ रुपए, कृष्णा डायग्नोस्टिक 1,200 करोड़ रुपए, श्रीराम प्रॉपर्टीज 800 करोड़ रुपए, रोलेक्स रिंग्स 600 करोड़ रुपए और तत्व चिंतन फॉर्मा 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।
यह होता है IPO
जब भी कोई कंपनी शेयर मार्केट में पहली बार आम लोगों के सामने कुछ शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) कहा जाता है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- इंटर डिस्कॉम तबादलों के लिए 23 साल से तरस रहे बिजली कंपनियों के कर्मचारी | सरकार सुनने को तैयार नहीं, 54 दिन से चल रहा है धरना
- ACB ने हेड कॉस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- अब महिलाओं को मोबाइल नहीं बांटेगी गहलोत सरकार, उसकी जगह किया ये बड़ा ऐलान | इस वजह से खड़ी हुई समस्या
- भरतपुर: पीसीसी सचिव बनने पर डॉ. हिमांशु कटारा का विप्र संगठनों ने किया सम्मान
- भरतपुर में दुखद हादसा: पुलिस में भर्ती के लिए युवक लगा रहा था दौड़, अज्ञात वाहन कुचल गया, मौके पर ही मौत
- PNB 15 करोड़ शेयर बेचकर जुटाएगा 780 करोड़ का फंड, बैंक कर्मचारियों के साथ इन लोगों की होगी चांदी | सरकार की शेयर होल्डिंग पर क्या पड़ेगा असर; जानिए यहां
- पूर्व घोषित जीएसटी एमनेस्टी योजना: अभी नहीं-तो-कभी नहीं, व्यापारियों के पास है आख़िरी मौका | तीस जून है आख़िरी डेट
- सीएम गहलोत के बेटे और पुत्रवधु की जयपुर सहित अन्य जिलों के पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी, काले धन को मॉरिशस की कम्पनी से करा रहे हैं सफेद | सांसद किरोड़ीलाल मीना ने लगाए गंभीर आरोप, अब ED को सौपेंगे सबूत
- रेलवे की महिला कर्मचारी ने ट्रांसफर के लिए लगाई पॉलिटिकल एप्रोच, अफसरों ने थमा दिया ‘रिमूवल फ्रॉम सर्विस’ का लैटर
- भरतपुर: सुजान गंगा नहर में कूद कर महिला ने किया सुसाइड