यूपी TET की परीक्षा रद्द, मथुरा-बुलंदशहर में पर्चा हुआ लीक, कई शहरों में छापेमारी, 7 गिफ्तार, जानें; अब कब होगी, यहां देखें वायरल पेपर

लखनऊ 

उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 को रद्द कर दिया गया है। यह फैसला  मथुरा-बुलंदशहर में पर्चा  लीक होने की सूचनाओं के बाद लिया गया। यह पर्चा सोशल मीडिया पर गाजियाबाद, मथुरा, बुलंदशहर में वायरल हो रहा था। मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है।

रविवार 28 नवम्बर  को यूपी में यह परीक्षा शुरू  भी हो गई थी।  अचानक परीक्षार्थियों को सूचना मिली की पर्चा  आउट होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। बस, इस सूचना के बाद  एग्जाम सेंटर के बाहर अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि एग्जाम से कुछ मिनट पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर में पेपर व्हाट्सएप ग्रुप में घूमने लगा, जिसके बाद सरकार हरकत में आ गई

उत्तरप्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया है कि मेरठ और प्रयागराज से 7 लोगों को पकड़ा गया है। इनके फोन से पेपर शेयर हो रहे थे। इसमें  कुछ चिन्हित सॉल्वर गैंग के सदस्य हैं। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में धरपकड़ चल रही है। पेपर कैंसिल कर दिया है।

परीक्षा दो पारियों में होनी थी। पहली सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच प्राथमिक स्तर और दूसरी दोपहर 2.30 से 5 बजे के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी। पहली पारी  में 2554 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी।

एक महीने बाद होगी दोबारा परीक्षा
अब रद्द परीक्षा एक महीने बाद दोबारा होगी। लेकिन अभ्यर्थियों को दोबारा फीस नहीं देनी होगी। एसटीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस बार UP-TET में 21 लाख 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?