शाहजहांपुर वकील हत्याकांड: साथी वकील ने ही दिया था वारदात को अंजाम, 5 घंटे बाद ही गिरफ्तार, सामने आई ये वजह

शाहजहांपुर

शाहजहांपुर वकील हत्याकांड का पुलिस ने 5 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया इस हत्याकांड का आरोपी भी सामने आ गया है और इसकी वजह भी सामने आ गई है इस मामले में जिस आरोपी को पुलिस ने पांच घंटे बाद ही दबोचा है, वह भी वकील ही है आरोपी वकील ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यह जानकारी दी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सोमवार दोपहर करीब बारह बजे दिनदहाड़े कोर्ट के अंदर घुस कर शहर के जलालाबाद इलाके के निवासी वकील भूपेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह थाना सदर बाजार स्थित तीसरी मंजिल में बने ACJM ऑफिस गए थे। आरोपी ने वकील को पीछे से सिर में गोली मारी। इसके बाद वह तमंचा मौके पर छोड़कर भाग निकला। भूपेन्द्र सिंह काफी समय से स्थानीय कोर्ट में वकालत कर रहे थे

सोमवार को वह रोज की तरह कोर्ट पहुंचे और करीब 11: 30 से 12 बजे के बीच वह न्यायिक भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय में मुकदमों के बारे में जानकारी लेने गए थे तभी अचानक गोली चलने की आवाज से हुई और कोर्ट में मौजूद कर्मचारियों ने जब जाकर देखा तो वहां भूपेंद्र सिंह खून से लथपथ जमीन पर पड़ मिले थे उनके सिर में गोली लगी थी

आरोपी बोला; उसके खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज करा दिए, इसलिए मौत के घाट उतारा
ए़़डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि दोनों वकीलों के बीच में मुकदमा चल रहा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी साथी वकील सुरेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि मृतक वकील ने उसके खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज करा दिए थे। इसलिए परेशान होकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैउन्होंने बताया कि हत्या पुराने विवाद को लेकर हुई है

3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
इस बीच मामले में लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है सदर बाजार थाने के कोर्ट परिसर में यह घटना घटित हुई थी

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?